Posts

Showing posts from February, 2022

यूक्रेन से अपने पैतृक गाँव पहुंची अंकिता भाऊक हुए पिता

Image
 हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के अमरोह के साथ लगते गांव चुनहाल की अंकिता ठाकुर यूक्रेन से घर लौट आई हैं। अंकिता को बीच में पढ़ाई छोड़कर वापस आना पड़ा। रविवार देर शाम घर पहुंचने पर परिजनों ने अंकिता ठाकुर की आरती उतारी और पूजा-अर्चना के बाद केक काटकर भव्य स्वागत किया। अंकिता के पिता पुत्री डॉ. जेबी सिंह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र झलेड़ी में बतौर चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। जबकि माता अनीता देवी ग्रहणी हैं। अंकिता एचआरटीसी की वॉल्वो बस से हमीरपुर बस स्टैंड पहुंची। भावुक हुए अंकिता के पिता डॉ. जेबी ठाकुर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21000 रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 11000 रुपये का चेक भेज कर नई पहल की शुरुआत की है।

शराबी के लिए ख़ुशखबरी नही होंगी अब जेल

Image
 बिहार में शराबबंदी के बीच बड़ा फैसला लिया गया है. अब शराब पीने वाले को पकड़े जाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा. इसके बदले उसे सिर्फ शराब माफियाओं की जानकारी देनी होगी. बिहार सरकार ने साल 2021 के नवंबर में एक आंकड़ा जारी किया था, जिसने लोगों को चौंका दिया था. इसमें बताया गया था कि जनवरी 2021 से अक्टूबर 2021 तक विशेष छापेमारी कर प्रदेश के जिलों में 49 हजार 900 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें शराबी और शराब तस्कर शामिल थे. साथ ही इस दौरान कुल 38 लाख 72 हजार 645 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जेलों के साथ-साथ बिहार की अदालतों पर भी शराबबंदी के मामलों का बोझ बढ़ गया था. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. कोर्ट में जमानत याचिका के लगे अंबार पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी. मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होनी है, इससे पहले बिहार सरकार ने अब गिरफ्तारी ना करने का बड़ा फैसला ले लिया है. शराबबंदी के बाद बिहार में शराब तस्कर एक्टिव हो गए थे, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था. नीतीश सरकार की शराबबंदी को राज्य में फेल बताया जाता रहा है. पुलिस के कामकाज के तरीकों पर तो खुद वि...

अवैध हथियार के साथ घूम रहा खुलेआम

Image
 अवैध हथियार के साथ छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अड्डा नंबर 3 कटरा बारादरी निवासी अजय सोनी के पुत्र मणिकांत सोनी का फोटो वायरल, स्थानीय निवासियों ने बताया मोहल्ले में हर किसी को बताते चलता है कि 5000 रूपए में खरीदे है, मुझे किसका डर ....

एकमा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का परिचालन बंद होने से आम लोगो को होती है काफ़ी परेशानी

Image
 पूवोर्त्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व सिवान जंक्शन के मध्य अवस्थित एकमा रेलवे स्टेशन एक प्रमुख स्टेशन है। लेकिन अ तक सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू नहीं होने से दैनिक रेलयात्रियों, कोटर्-कचहरी के काम से छंपरा आवागमन करने वालों, अधिवक्तागणों, छपरा पढ़ने जानेवाले छात्र-छात्राओं एवं आमलोगों को काफी परेशानी होती है। मशरखिया ट्रेन को पकड़नेवालों के लिए इंटरसिटी ट्रेन ही महफूज है, लेकिन रेलवे विभाग की अकमर्ठता व उपेक्षापूणर् नीति के कारण कोरोना महामारी के चलते जब से इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद हुआ, आज तक बंद ही है, जबकि कोरोना के चलते लगीं प्रतिबंध को को गृह मंत्रालय व सरकार ने हटा दिया है। कई ट्रेनों का परिचालन तो पुनः बहाल हो गया है, लेकिन आमलोगों के लिए अतिमहत्वपूणर् इंटरसिटी का परिचालन अभी तक पुनः बहाल नहीं हो सका है। यहीं नहीं, अवध-असम एक्सप्रेस, पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस आदि का स्टॉपेज भी एकमा स्टेशन पर पुनः बहाल नहीं हो सका है। जबकि, कोरौना से सम्बंधित सभी चीजों पर से प्रतिबंध उठा दिया गया है। दिलचस्प तथ्य तो यह है कि ट्रेनों क...