शराब की तस्करी मे 7 महिलाओ को पुलिस ने भेजा जेल
बिहार के भागलपुर जिले में देशी शराब की तस्करी के आरोप में झारखंड की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने इसकी जानकारी दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि विभाग ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. महिलाएं जड़ी-बूटियों की आड़ में शराब बेचने के लिए एक यात्री ट्रेन से भागलपुर आ रही थीं.
अधिकारियों ने सबौर रेलवे स्टेशन पर एक साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से गिरफ्तारियां की और 200 शराब की बोतलें बरामद की. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कहा कि उन्होंने घरेलू कामगार के रूप में काम किया और बिहार में शराब की तस्करी करके आसान पैसा कमाया जहां 2016 में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया था.
Comments
Post a Comment