रसूलपुर सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री की मौत,सड़क जाम


एकमा /रसूलपुर :- एनएच 531 पर रसूलपुर चौक से दो सौ गज पूरब गोवर्धन विद्यापीठ के समक्ष बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित बाईक की टक्कर में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गयी।मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गाँव निवासी स्व0 देबी सिंह के पुत्र 45 बर्षीय शत्रुघ्न सिंह के रूप में की गयी है जो निजी तौर पर बिजली मिस्त्री का कार्य करता था ।घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया और घायल बाईक चालक को ईलाज के लिए एकमा पहुँचाया। 


रसूलपुर चट्टी पर स्पीड ब्रेकर बनाने की माँग डटे रहे ग्रामीण 

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर एनएच 531 को जाम कर दिया जिससे घंटो तक यातायात बाधित रहा,लोग रसूलपुर बाजार में स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे।।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली मिस्री एक होटल से दोपहर का नाश्ता कर सड़क पार कर रहा था तभी रसूलपुर सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री की मौत,सड़क जाम सिवान से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बाईक की टक्कर से मौके पर उसकी मौत हो गयी


बाईक सवार को लोगो ने किया पुलिस के हवाले


वहीं बाईक सवार जलालपुर थाना के सकसेना गांव निवासी बिजय राय के पुत्र अभिनंदन राय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसका ईलाज एकमा के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मौके पर पहुँची अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा,प्रमुख पति बच्चा सिंह, जिप प्रतिनिधी भीम सिंह, मुखिया पति मिथलेश सरपंच प्रतिनिधि बिकास कुमार की पहल पर दो घंटे बाद यातायात सुचारू हो पाया।अंचलाधिकारी ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपये नकद मृतक के परिजनों को प्रदान किया और सरकार द्वारा घोषित चार लाख रूपये मुआवजे की राशि का भुगतान एक माह के भीतर कराने का आश्वासन दिया।



Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख