सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत
इसुआपुर :थाना क्षेत्र के सढवारा बाजार पर रात्रि में मोटरसाइकिल सवार 27 बर्षीय सोनू कुमार बैठा की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसुआपुर पुलिस रात्रि गस्ती में जब संढ़वारा बाजार पहुंची तो देखा कि मोटरसाइकिल सवार खून में लथपथ गिरा हुआ है . तथा उसका मोटरसाइकिल एक तरफ गिरी हुई है. पुलिस जब हादसे के शिकार युवक के पास पहुंची तो देखा कि युवक की मृत्यु हो चुकी है .आनन-फानन में युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. जहां उसके परिजन पहुंच कर उसके शव को ले गये. बताते चलें कि सोनू कुमार पिता चंद्रिका बैठा ग्राम कलिंगा मठिया थाना मुफस्सिल जिला सारण रात्रि में कहीं जा रहा था. इसी क्रम में संढ़वारा बाजार पर उसकी मोटरसाइकिल की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. देखरेख के अभाव में उसकी वही मृत्यु हो गई.

Comments
Post a Comment