चैनवा उप डाकघर में काम नही होने उपभोक्ताओं ने काटा बवाल

रसूलपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनवा उपडाकघर में बिगत आठ दिनों से काम नही होने से उपभोक्ताओं ने नारेबाजी कर बवाल काटा।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक डाककर्मचारी का स्थान्तरण होने के बाद उनके स्थान पर एक नए कर्मचारी राजू साह से पदभार संभाला लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी इनका आईडी पासवर्ड नही मिला जिसके कारण प्रतिदिन उपभोता अपने कार्य के लिए आते है और बैरंग लौट जाते है।अंत मे बुधवार को उनका गुस्सा फूट ही गया और जमकर नारेबाजी करने लगे।उपभोताओ का कहना है कि अभी शादी विवाह का समय चल रहा है जिससे पैसा का सख्त जरूरत है।पैसे निकासी को लेकर विगत आठ दिनों से चक्कर लगा रहे है लेकिन उप डाकघर के कर्मचारियो को इससे कोई फर्क ही नही पर रह है।

            काम ना होने पर लोगो का विरोध प्रदर्शन

इस संदर्भ में डाक सुपरिटेंडेंट सुबोध प्रताप ने बताया कि यूजर आईडी पासवर्ड पहले जिला से ही बन जाता था लेकिन अब इसके लिए जीपीटी के पास रिक्वेस्ट भेजने के बाद बनता है।इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख