DM Saran राजेश मीणा ने योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, कहा जनहित के मामलों को सर्वोच्च
छपरा : जिला पदाधिकारी, सारण राजेश मीणा ने पदाधिकारियों को विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निदेश दिया है। वे आज मढौरा प्रखंड के नौतन पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील एवं लोकोन्मुखी बनाए रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।उन्होंने हर घर नल का जल तथा हर घर तक पक्की गली-नालियाँ योजनाओं एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया; आंगनबाड़ी केन्द्रों, जन-वितरण प्रणाली की दुकानों एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आम लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। सबसे पहले जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ निर्मित जलमीनार का स्थलीय भ्रमण किया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी घरों में पाईपलाईन के जरिए नल का स्वच्छ पेयजल पहुँचाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी घरों में पाईपलाईन के जरिए नल का स्वच्छ पेयजल पहुँचाने और लोगों का हैण्डपम्प और पेयजल के अन्य साधनों पर निर्भरता समाप्त करना आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर घर नल का जल योजना का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी घरों में पाईपलाईन के जरिए नल का स्वच्छ पेयजल पहुँचाने के कार्य को तत्परतापूर्वक सम्पादित किया जाए। जिला पदाधिकारी ने घर तक पक्की-गली नालियाँ, हर घर नल का जल सहित सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने को कहा। उन्होंने पदाधिकारियों को नियमित संचालन एवं रख-रखाव, अतिरिक्त जल के लिए सोख्ता, जल निकासी की व्यवस्था एवं नाली की साफ-सफाई तथा रख-रखाव करने का निदेश दिया।विदित हो कि सरकार के निदेश के आलोक में आज जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के सम्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली नालियाँ की योजनाएँ, आँगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा केन्द्रों, लक्षित जनवितरण प्रणाली की दुकानों, धान अधिप्राप्ति केन्द्रों, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुश्रवण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सरकार भवन, जल-जीवन-हरियाली अभियान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ सहित अनेक विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जाँच की गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
For The YouTube -
https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK
For the Any enquiry -
+91 6207920485
Facebook PAGE & GROUP -
G NEWS NETWORK
https://facebook.com/groups/264026941975818/
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment