छपरा में हाईबा और बस की आमने सामने की टक्कर में हाईबा चालक की मौत 9 लोग घायल
छपरा – इसुआपुर – महम्मदपुर मुख्य मार्ग SH 90 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां शिव मंदिर के समीप के आस पास हाईबा एवं पैसेंजर से भरी बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। हाईबा चालक की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग घायल है।जिसमे तीन पटना पीएमसीएच रेफर।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के बाद तीन घायलों को गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मराज बस रोजाना की तरह छपरा से करीब 25 से 30 यात्रियों को बैठाकर मढ़ौरा होते हुए तरैया जा रही थी और मशरक की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित हाईबा, बस में जोड़दार टक्कर मार दी जिसमें बस और हाइवा दोनों छतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदशियों की माने तो हाइबा और बस में टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर पीछे जा कर खड़ी हो गई जबकि हाइबा सड़क की बाए तरफ एक तार की पेड़ में जा टकराई जिससे तार का पेड़ भी जड़ से टूट कर नीचे गीड़ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस भाड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जूट गई है और बस में सवार सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के मदद से सदर अस्पताल पहुचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायलों की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढा गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार, मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी आशीष सिंह के पुत्र राकेश कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी श्यामलाल का 40 वर्षीय पुत्र बृजमोहन, मढौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम क 22 वर्षीय पुत्र नजीर हुसैन, इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामदेव राय का 40 वर्षीय पुत्र सुमन राय, मढौरा निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के नंदन पुर गांव निवासी मोहम्मद तूफान की पत्नी 40 वर्षीय मुमताज बेगम, मोहम्मद बेरा की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बताई जाती है।
For The YouTube -
https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK
For the Any enquiry -
+91 6207920485
Facebook PAGE & GROUP -
G NEWS NETWORK
https://facebook.com/groups/264026941975818/
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment