भाजपा केवल लोगो को छलने का काम किया है - मंजीत सिंह
भाजपा केवल छलने का काम किया है उक्त बातें बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने रविवार को चैनवा स्थित रुद्रा पैलेश में प्रखंड स्तरीय जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा वर्ग की मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान के तहत कही।भाजपा की सरकार में महंगाई बढ़ गई है।उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस 350 रुपया का मिलता था जो अब 1150 रुपया का हो गया है।भजपा की सरकार नौकरी देने का नही नौकरी छीनने का काम किया है लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने सभी प्रकार के लोगो को नौकरी देने का काम कर रही है।अभी बिहार में चालीस हजार पुलिसकर्मि दस हजार एनम की बहाली की जा रही है।कैबनेट से पारित हो गया है जल्द ही सभी विभागों में खाली पदों को देखकर बहाली की जाएगी। महिलाओं के लिए उधमी योजना चलाया जा रहा है जिसमे उधम के लिए दस लाख तक का लोन दिया जा रहा जिसमे से सरकार पांच लाख रुपया माफ कर रही है।इतना ही नही हरेक जिला में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे है जिससे बिहार के बच्चो को पढ़ाई करने के लिए बाहर नही जाना पड़े।वही एकमा के पूर्ब विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने क...