भाजपा केवल लोगो को छलने का काम किया है - मंजीत सिंह

 भाजपा केवल छलने का काम किया है उक्त बातें बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने रविवार को चैनवा स्थित रुद्रा पैलेश में प्रखंड स्तरीय जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा वर्ग की मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान के तहत कही।भाजपा की सरकार में महंगाई बढ़ गई है।उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस 350 रुपया का मिलता था जो अब 1150 रुपया का हो गया है।भजपा की सरकार नौकरी देने का नही नौकरी छीनने का काम किया है लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने सभी प्रकार के लोगो को नौकरी देने का काम कर रही है।अभी बिहार में चालीस हजार पुलिसकर्मि दस हजार एनम की बहाली की जा रही है।कैबनेट से पारित हो गया है जल्द ही सभी विभागों में खाली पदों को देखकर बहाली की जाएगी।


महिलाओं के लिए उधमी योजना चलाया जा रहा है जिसमे उधम के लिए दस लाख तक का लोन दिया जा रहा जिसमे से सरकार पांच लाख रुपया माफ कर रही है।इतना ही नही हरेक जिला में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे है जिससे बिहार के बच्चो को पढ़ाई करने के लिए बाहर नही जाना पड़े।वही एकमा के पूर्ब विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछड़ी समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।गरीबो के बच्चे पढ़े इसके लिए कई योजनाओं का विस्तार किया है।इन्होंने आरक्षण लाकर हर जाति के लोगो को एक समान बैठाने का काम किया है।माननीय मुख्यमंत्री जब से सत्ता में है लोगो की भलाई के काम मे ही लगे रहे है।मैं जब तक राजनीति में रहूंगा नीतीश कुमार के साथ रहूंगा नही तो राजनीति छोड़ दूंगा।इस दौरान वीआईपी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पतिराम प्रसाद, रामबिलास महतो, महेंद्र महतो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसे एकमा प्रखंड के संगठन मंत्री बनाया गया।इस सभा का अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह एवं संचालन जय प्रकाश महतो ने किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, अर्जुन सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख