ताजपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, स्थिति नाजुक
मांझी :- मांझी प्रखंड के ताजपुर स्थित माधव सिंह कॉलेज के सामने दो मोटरसाइकिल की हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना रविवार की शाम पौने पांच बजे की है जहाँ दो बाइक सवार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे थे तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण दोनों आपस में टकरा गए।टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार कुछ दूरी पर गिर पड़े।जोड़ की टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गए।जिससे वे अपना गांव तथा नाम बताने में असमर्थ थे। वहीं घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ ने टैंपू से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास कर ही रहे थे तब तक माझी थाना पुलिस तथा ताजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह के मदद से घायलों को पुलिस वाहन में ही बैठा कर माझी पीएचसी पहुंचाया गया।जहां उनकी स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।फिलहाल एक की पहचान यूपी के बैरिया थाना का बताया जा रहा है। जबकि दूसरे की पहचान नही हो पाई है।
For The YouTube =>
G2N BiHaR
For the Any enquiry =>
+91 6207920485
Email=>
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment