रसूलपुर में पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कम्प्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन
एकमा:- स्थानीय चट्टी पर फिट स्किल डेवलपमेंट टेक्नो कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमन सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज का समय कम्प्यूटर का है शहरों में तो इस प्रकार की संस्था आसानी से मिल जाती है जहां छात्र एवं छात्राएं आसानी से कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर लेते है।
इस संस्था के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को भी आसानी से कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो जाएगा। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी गुप्ता ने बताया कि करोना काल के बाद से डिजिटल से ज्यादा काम हो रहा है जिससे बेरोजगारी की संख्या बढ़ी है इसको देखते हुए रसूलपुर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण लेने के बाद इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। केंद्र के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बरसों से मेरा भी एक सपना था कि क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मैं भी कुछ करूं हमारे गार्जियन तुल्य ओपी गुप्ता के निर्देशन में मैने इस केंद्र की स्थापना किया ताकि बेहतर कंप्यूटर ज्ञान युवाओं को दे सकें। इस मौके पर नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री बृजकिशोर सिंह, सोनू सर, ओम मैथमेटिक्स के संचालन अनूप दुबे, राजकिशोर, शुभम,छोटू, आशुतोष, कविंद्र बाबा एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
For The YouTube =>
G2N BiHaR
For the Any enquiry =>
+91 7764815013
Email =>
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment