रसूलपुर चट्टी की सिमरन खातून ने 7 वर्ष की उम्र में नाजिरा कुरआन ए पाक मुकम्मल किया!
रसूलपुर बाजार के मोहम्मद शकील मंसूरी की 7 वर्ष की बेटी सिमरन खातून ने 16 फरवरी 2023 दिन जुमेरात को नाजिरा कुरआन-ए-पाक मुकम्मल करके अपने गांव का नाम रोशन किया !
सिमरन खातून
सिमरन खातून के नाजिरा कुरआन-ए-पाक मुकम्मल होने पर इसके मां-बाप और इसके घर के सब लोग और गांव के लोग बहुत ज्यादा खुश हैं !
सिमरन खातून ने नाजिरा कुरआन ए पाक रसूलपुर चट्टी के कादरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोबशशिर मिस्बाही के पास मुकम्मल की है रसूलपुर कादरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोबशशिर मिस्बाही के पास रसूलपुर कादरी जामा मस्जिद में 100 छोटे बड़े बच्चे और बच्चियां कुरआन-ए-पाक और दीन-ए-इस्लाम की तालीम हासिल कर रहे हैं


Masha Allah
ReplyDelete