DM Saran राजेश मीणा ने योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, कहा जनहित के मामलों को सर्वोच्च
छपरा : जिला पदाधिकारी, सारण राजेश मीणा ने पदाधिकारियों को विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने का निदेश दिया है। वे आज मढौरा प्रखंड के नौतन पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़, संवेदनशील एवं लोकोन्मुखी बनाए रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।उन्होंने हर घर नल का जल तथा हर घर तक पक्की गली-नालियाँ योजनाओं एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया; आंगनबाड़ी केन्द्रों, जन-वितरण प्रणाली की दुकानों एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आम लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। सबसे पहले जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ निर्मित जलमीनार का स्थलीय भ्रमण किया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी घरों में पाईपलाईन के जरिए नल का स्वच्छ पेयजल पहुँचाना सुनिश्चित करने का...