हार्ट अटैक से पहलवान जय प्रकाश ओझा की मौत, मायूसी



रसूलपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी पहलवान जय प्रकाश ओझा का हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। वह 80 वर्ष के थे। उम्र के इस पड़ाव में भी वे देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित खेल में हिस्सा लेते थे और बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्जनों खिताब जीत चुके थे।वे बेहतर पहलवानी के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, साथ ही साथ वे युवाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक भी करते थे।उनकी मौत की खबर सुनते हैं उनके चाहने वालों में शोक की लहर छा गई तथा दूर दराज से पहुंचे उनके दर्जनों शागिदो ने श्रद्धांजलि दी। उनके मृत्यु पर नेशनल एथिलिस्ट सह झारखंड पुलिस मेस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विकास कुमार सिंह राठौर,मुखिया पति सह आलू व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद, मुरली सोनी, मनोज सोनी ने शोक प्रकट की तथा उनकी मृत्यु से खेल जगत में अपूर्ण क्षति बताएं।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख