Posts

Showing posts from June, 2022

चैनवा स्टेशन पर उत्पात मचा रहे उपद्रवियों को तीतर बितर करने के लिए 7 राउंड फायरिंग टोलप्लाज़ा पर तोड़ फोड़ से करोड़ो रूपये की क्षति

Image
 केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर नई योजना " अग्निपथ योजना " को लेकर लगातार विरोध बढ़ रहे है वही शुक्रवार को रसूलपुर राजेन्द्र चौक पर उपद्रवियों ने पहले टायर जलाकर कुछ देर के लिए एन एच 531 को अवरुद्ध कर दिया।लेकिन मामला यही खत्म नही हुआ यहां से उपद्रवियों की झुंड सिवान की तरफ निकल गया जहां छपरा सिवान की सीमा पर बने चैनवा 531 टोलप्लाज़ा पर काफी तोड़ फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया।टोलप्लाज़ा के पास बने स्टाप रूम एवं कम्प्यूटर रूम में भी तोड़ दिया।खड़ी एम्बुलेंस के कांच को तोड़ने के बाद उसमें भी आगजनी की।इसे क्षति पहुँचाने के बाद कुछ ही दूरी चैनवा स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी को रोक कर पहले ड्राइबर को गाड़ी से नीचे उतारा और फिर आगजनी करने की प्रयास किया लेकिन स्थानीय पुलिस की तत्परता के कारण माल गाड़ी जलने से बची।       टोलप्लाज़ा पर तोड़ फोड़ से करोड़ो रूपये की क्षति अग्नि पथ में विरोध में सबसे अधिक क्षति एन एच 531 पर बने चैनवा टोलप्लाज़ा को हुई है।इसमें कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि लगभग दो सौ से तीन सौ की संख्या में उपद्रवी छपरा की तरफ जा रही सड़क मार्ग के तरफ से आये और तोड़फ...

छपरा में हाईबा और बस की आमने सामने की टक्कर में हाईबा चालक की मौत 9 लोग घायल

Image
छपरा – इसुआपुर – महम्मदपुर मुख्य मार्ग SH 90 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां शिव मंदिर के समीप के आस पास हाईबा एवं पैसेंजर से भरी बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। हाईबा चालक की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग घायल है।जिसमे तीन पटना पीएमसीएच रेफर। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के बाद तीन घायलों को गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मराज बस रोजाना की तरह छपरा से करीब 25 से 30 यात्रियों को बैठाकर मढ़ौरा होते हुए तरैया जा रही थी और मशरक की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित हाईबा, बस में जोड़दार टक्कर मार दी जिसमें बस और हाइवा दोनों छतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदशियों की माने तो हाइबा और बस में टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर पीछे जा कर खड़ी हो गई जबकि हाइबा सड़क की बाए तरफ एक तार की पेड़ में जा टकराई जिससे तार का पेड़ भी जड़ से टूट कर नीचे गीड़ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस भाड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जूट गई है और बस में सवार सभी ...