चैनवा स्टेशन पर उत्पात मचा रहे उपद्रवियों को तीतर बितर करने के लिए 7 राउंड फायरिंग टोलप्लाज़ा पर तोड़ फोड़ से करोड़ो रूपये की क्षति
केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर नई योजना " अग्निपथ योजना " को लेकर लगातार विरोध बढ़ रहे है वही शुक्रवार को रसूलपुर राजेन्द्र चौक पर उपद्रवियों ने पहले टायर जलाकर कुछ देर के लिए एन एच 531 को अवरुद्ध कर दिया।लेकिन मामला यही खत्म नही हुआ यहां से उपद्रवियों की झुंड सिवान की तरफ निकल गया जहां छपरा सिवान की सीमा पर बने चैनवा 531 टोलप्लाज़ा पर काफी तोड़ फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया।टोलप्लाज़ा के पास बने स्टाप रूम एवं कम्प्यूटर रूम में भी तोड़ दिया।खड़ी एम्बुलेंस के कांच को तोड़ने के बाद उसमें भी आगजनी की।इसे क्षति पहुँचाने के बाद कुछ ही दूरी चैनवा स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी को रोक कर पहले ड्राइबर को गाड़ी से नीचे उतारा और फिर आगजनी करने की प्रयास किया लेकिन स्थानीय पुलिस की तत्परता के कारण माल गाड़ी जलने से बची। टोलप्लाज़ा पर तोड़ फोड़ से करोड़ो रूपये की क्षति अग्नि पथ में विरोध में सबसे अधिक क्षति एन एच 531 पर बने चैनवा टोलप्लाज़ा को हुई है।इसमें कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि लगभग दो सौ से तीन सौ की संख्या में उपद्रवी छपरा की तरफ जा रही सड़क मार्ग के तरफ से आये और तोड़फ...