चैनवा स्टेशन पर उत्पात मचा रहे उपद्रवियों को तीतर बितर करने के लिए 7 राउंड फायरिंग टोलप्लाज़ा पर तोड़ फोड़ से करोड़ो रूपये की क्षति

 केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर नई योजना " अग्निपथ योजना " को लेकर लगातार विरोध बढ़ रहे है वही शुक्रवार को रसूलपुर राजेन्द्र चौक पर उपद्रवियों ने पहले टायर जलाकर कुछ देर के लिए एन एच 531 को अवरुद्ध कर दिया।लेकिन मामला यही खत्म नही हुआ यहां से उपद्रवियों की झुंड सिवान की तरफ निकल गया जहां छपरा सिवान की सीमा पर बने चैनवा 531 टोलप्लाज़ा पर काफी तोड़ फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया।टोलप्लाज़ा के पास बने स्टाप रूम एवं कम्प्यूटर रूम में भी तोड़ दिया।खड़ी एम्बुलेंस के कांच को तोड़ने के बाद उसमें भी आगजनी की।इसे क्षति पहुँचाने के बाद कुछ ही दूरी चैनवा स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी को रोक कर पहले ड्राइबर को गाड़ी से नीचे उतारा और फिर आगजनी करने की प्रयास किया लेकिन स्थानीय पुलिस की तत्परता के कारण माल गाड़ी जलने से बची।

      टोलप्लाज़ा पर तोड़ फोड़ से करोड़ो रूपये की क्षति


अग्नि पथ में विरोध में सबसे अधिक क्षति एन एच 531 पर बने चैनवा टोलप्लाज़ा को हुई है।इसमें कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि लगभग दो सौ से तीन सौ की संख्या में उपद्रवी छपरा की तरफ जा रही सड़क मार्ग के तरफ से आये और तोड़फोड़ शुरू कर दिए।जिसे देखकर सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए।तोड़फोड़ में क्षतिग्रस्त सामानों की कीमत लगभग करोड़ो रूपये आकी जा रही है। 

चैनवा स्टेशन पर उत्पात मचा रहे उपद्रवियों को तीतर बितर करने के लिए 7 राउंड फायरिंग


चैनवा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में आगजनी एवं स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ कर रहे उपद्रवीओ को तीतर बितर करने के लिए प्रशासन को 7 राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी जिसके कारण स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ कर रहे उपद्रवी भागने पर मजबूर हुए।


For The YouTube -

https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK


For the Any enquiry -

+91 6207920485


Facebook PAGE & GROUP -

G NEWS NETWORK

https://facebook.com/groups/264026941975818/


Email-

gnewsnetwork13@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख