बेगूसराय के रहने वाले TTE ने ट्रेन में महिला पर किया पेशाब, आरोपित को रेलवे ने नौकरी से निकाला
कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक टीटीइ पर एक महिला पर पेशाब करने का आरोप लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जब इस मामले की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए आरोपित टीटीइ को नौकरी से निकाल दिया है. बिहार के किऊल से सवार हुई महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. गिरफ्तार टीटीइ बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में तैनात है. हालांकि इस अकाल तख्त एक्सप्रेस में उसकी ड्यूटी नहीं थी. उस पर आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी और वह नशे की हालत में था.
रेल मंत्री द्वारा किया गया ट्वीट पति के साथ क्यूल से अमृतसर जा रही थी महिला
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने इस विषय में मंगलवार को बताया कि राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर बिहार के किऊल से अमृतसर जा रहे थे . शिकायतकर्ता के अनुसार 13 मार्च की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया.
लखनऊ के चारबाग स्टेशन से किया गया गिरफ्तार
गौतम ने बताया कि इस बात की शिकायत जीआरपी चारबाग लखनऊ से की गयी तो आरोपी मुन्ना कुमार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मुन्ना कुमार रेलवे में टीटी हैं और सहारनपुर में तैनात हैं. वह इस ट्रेन अकाल तख्त एक्सप्रेस में तैनात नहीं थे. उन्होंने बताया कि मुन्ना कुमार नशे में था या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही हैं.
For The YouTube -
G2N BiHaR
For the Any enquiry -
+91 7764815013
Facebook PAGE & GROUP -
G2N BiHaR
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment