गंगा स्नान के लिए जा रहे थे लोग ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार गंभीर पांच की मौ/त,

मधेपुरा :-जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई।

हादसा इतना भंयकर था कि ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पांच जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे। घटना में जख्मी चार लोगों को चौसा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को भागलपुर रेफर कर दिया है। सभी व्यक्ति सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी व ग्वालपाड़ थानाक्षेत्र के भलुआही से ऑटो पर सवार होकर भागलपुर के महादेवपुर घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई।


मरने वाले में राधे राम (60), चालक राजा स्वर्णकार (25), कैलाश मंडल (55), धिरेन मंडल (30), सोहगिया देवी (68) शामिल हैं। सभी सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी गांव के थे। वहीं, जख्मी में सतरहन मंडल (60), संजूला देवी (55), रमेश मंडल (40), रेणु देवी (35) शामिल हैं। 



घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोग शव को हटाने नहीं दे रहे हैं। इससे सड़क जाम हो गया है। वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों का कहना है कि जब तक वरीय अधिकारी नहीं आएंगे शव उठने नहीं देंगे।




For The YouTube -

G2N BiHaR

For the Any enquiry -

+91 7764815013

Facebook PAGE & GROUP -

G2N BiHaR

Email-

gnewsnetwork13@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख