Posts

Showing posts from August, 2022

बच्चे ने खोली पापा की पोल, बोला- हर रोज मम्मी के साथ करते थे ये काम, पुलिस का भी चकराया माथा

Image
नई दिल्ली => नशा नाश का जड़ होता हैं। अगर कोई व्यक्ति जरुरत से ज्यादा नशा करता हैं। तो उसका विनाश होना तय माना जाता हैं। आपके आस पास में इसके कई उदाहारण आपको मिल ही जाएंगे।   बिहार मे एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां नशेड़ी पति से तंग आकर महिला ने अपना घर छोड़ दिया। जब बच्चे से उनकी मां के बारें में पूछा गया तो उसने बताया पापा हमेशा पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। जिसके कारण मां ने घर छोड़ दिया। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का है। बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली नजराना खातून अपने पति मोहम्मद नौशाद के अत्याचार से तंग होकर पिछले तीन दिनों से घर छोड़कर गायब है। गुमशुदा नजराना खातून के 5 साल के बेटे ने बताया, मेरे पिता हर दिन शराब पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। बच्चे ने कहा कि मां लोगों के घर पर झाड़ू-पोछा का काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। अब नजराना खातून के बच्चे अपनी मां की खोज कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही हैं। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwor...

भैस चरा रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली,मौत

Image
रसूलपुर :- चैनपुर रसूलपुर मुख्यमार्ग के झुखुरिया माई के समीप भैस चरा रहे युवक को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।युवक की पहचान असहनी गांव निवासी स्व. सरीखा यादव का 45 वर्षीय पुत्र लोरिक यादव बताया जाता है।मृतक प्रतिदिन अपने मवेशी को चारा चराने के लिए ले जाता था।हर रोज की तरह शनिवार को भी अपनी भैसों को झुखुरिया माई के समीप सड़क किनारे चारा चरा रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आये और उससे पहले खैनी मांगे और फिर उस पर पीछे की दिशा से सिर में गोली मार दिए।गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग वहाँ पहुँचे तब तक अपराधी भाग चुके थे।घायल अवस्था मे स्थानिय लोगो की मदद से उसे एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक को 2 पुत्र एवं 3 पुत्रियाँ है जिसमे से एक पुत्री की शादी होने वाली है।स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।    सुदी किस्ती का हो सकता है मामला,जांच में जुटी पुलिस सूत्रों के अनुसार लोरिक यादव सुदी किस्ती करके एवं मवेशी रखकर दूध एवं दही की बिक्री कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण...