बच्चे ने खोली पापा की पोल, बोला- हर रोज मम्मी के साथ करते थे ये काम, पुलिस का भी चकराया माथा
नई दिल्ली =>
नशा नाश का जड़ होता हैं। अगर कोई व्यक्ति जरुरत से ज्यादा नशा करता हैं। तो उसका विनाश होना तय माना जाता हैं। आपके आस पास में इसके कई उदाहारण आपको मिल ही जाएंगे।
बिहार मे एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां नशेड़ी पति से तंग आकर महिला ने अपना घर छोड़ दिया। जब बच्चे से उनकी मां के बारें में पूछा गया तो उसने बताया पापा हमेशा पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। जिसके कारण मां ने घर छोड़ दिया।
घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का है। बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली नजराना खातून अपने पति मोहम्मद नौशाद के अत्याचार से तंग होकर पिछले तीन दिनों से घर छोड़कर गायब है। गुमशुदा नजराना खातून के 5 साल के बेटे ने बताया, मेरे पिता हर दिन शराब पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। बच्चे ने कहा कि मां लोगों के घर पर झाड़ू-पोछा का काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। अब नजराना खातून के बच्चे अपनी मां की खोज कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही हैं।
For The YouTube -
https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK
For the Any enquiry -
+91 6207920485
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment