भैस चरा रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली,मौत

रसूलपुर :- चैनपुर रसूलपुर मुख्यमार्ग के झुखुरिया माई के समीप भैस चरा रहे युवक को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।युवक की पहचान असहनी गांव निवासी स्व. सरीखा यादव का 45 वर्षीय पुत्र लोरिक यादव बताया जाता है।मृतक प्रतिदिन अपने मवेशी को चारा चराने के लिए ले जाता था।हर रोज की तरह शनिवार को भी अपनी भैसों को झुखुरिया माई के समीप सड़क किनारे चारा चरा रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आये और उससे पहले खैनी मांगे और फिर उस पर पीछे की दिशा से सिर में गोली मार दिए।गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग वहाँ पहुँचे तब तक अपराधी भाग चुके थे।घायल अवस्था मे स्थानिय लोगो की मदद से उसे एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक को 2 पुत्र एवं 3 पुत्रियाँ है जिसमे से एक पुत्री की शादी होने वाली है।स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

   सुदी किस्ती का हो सकता है मामला,जांच में जुटी पुलिस


सूत्रों के अनुसार लोरिक यादव सुदी किस्ती करके एवं मवेशी रखकर दूध एवं दही की बिक्री कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करता था।लोगो का मानना है कि लोरिक की मृत्यु सुदी किस्ती को लेकर हो सकती है।वहीं सूचना पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एमपी सिंह ने एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय के अलावा एकमा व रसूलपुर थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जरूरी जानकारी जुटाने में लगे है। उन्होंने इस संदर्भ में मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया। इस अवसर पर रसूलपुर पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए।


For The YouTube -

https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK


For the Any enquiry -

+91 6207920485


Facebook PAGE & GROUP -

G NEWS NETWORK

https://facebook.com/groups/264026941975818/


Email-

gnewsnetwork13@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख