जयंती पर याद किये लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल

 एकमा प्रखंड के एकसार पंचायत के शोभन छपरा बाजार पर सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।इस दौरान सरदार पटेल की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।इस दौरान एकसार के पूर्व मुखिया पति सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे।


आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री के कार्यकाल में छोटे छोटे टुकड़ो में बंटे रियासतो को भारतीय गणराज्य में एकीकृत कराया।जो उनकी एक महान उपलब्धि है। वही पांडेय पुर के सरपंच कमलेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल सभी जाति धर्मों का आदर करते थे और वे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए बेहतर पहल किया।हमे उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान विजय पटेल, हरेंद्र कुशवाहा, नबीन सिंह पटेल, आर्मेंडर चौहान, सुनील पटेल, जितेंद्र पटेल, बीरबल पटेल, कालिका सिंह पटेल, चंदन पटेल, प्रवीण पटेल, अजय सर, दीपू पटेल, मुन्ना पटेल, ब्रजेश पटेल, अमित पटेल, विश्वरंजन कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे।


For The YouTube =>

G2N BiHaR


For the Any enquiry =>

+91 6207920485


Email-

gnewsnetwork13@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख