बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल
बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग संपन्न हो गया. अंतिम चरण में नालंदा में बोगस वोटिग डालने से मना करने पर युवक को गोली मार दिया गया तो वहीं छपरा में पोलिंग बूथ पर बवाल हुआ है. इसके साथ ही दूसरे कई जगहों से भी हल्की फुल्की झड़प की खबर है. बिहार में बुधवार को 17 नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए मतदान हुआ. इसमें सूबे के 23 जिलों के 7088 बूथों एव 286 चलंत बूथों पर वोट डाले गए. इस चरण में 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया है. दूसरे चरण में 57.17 फीसदी मतदान हुआ. इधर राजधानी पटना में शाम 5 बजे तक महज 34 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 36% पुरुष तथा 33% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण के लिए हुए मतदान का परिणाम शुक्रवार 30 दिसंबर को आएगा. नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली निकाय चुनाव के दौरान नालंदा में गोलीबारी की बात सामने आ रही है. यहां बिहार शरीफ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के बूथ नंबर पांच पर अपराधियों ने पोलिंग एजेंट मो. आकिब खान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आकिब खान को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में...