Posts

Showing posts from December, 2022

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

Image
बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग संपन्न हो गया. अंतिम चरण में नालंदा में बोगस वोटिग डालने से मना करने पर युवक को गोली मार दिया गया तो वहीं छपरा में पोलिंग बूथ पर बवाल हुआ है. इसके साथ ही दूसरे कई जगहों से भी हल्की फुल्की झड़प की खबर है. बिहार में बुधवार को 17 नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए मतदान हुआ. इसमें सूबे के 23 जिलों के 7088 बूथों एव 286 चलंत बूथों पर वोट डाले गए. इस चरण में 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया है. दूसरे चरण में 57.17 फीसदी मतदान हुआ. इधर राजधानी पटना में शाम 5 बजे तक महज 34 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 36% पुरुष तथा 33% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण के लिए हुए मतदान का परिणाम शुक्रवार 30 दिसंबर को आएगा. नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली निकाय चुनाव के दौरान नालंदा में गोलीबारी की बात सामने आ रही है. यहां बिहार शरीफ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के बूथ नंबर पांच पर अपराधियों ने पोलिंग एजेंट मो. आकिब खान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आकिब खान को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में...

मांझी के नसीरा में आग लगने से लाखों रुपये की संपति जल कर राख

Image
मांझी :- दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव में भीषण आग लगने से दो लोगों की सम्पति को काफी क्षति पहुंची है। वहीं आग बुझाने के क्रम में एक युवक झुलस कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद गौतम महतो के दालान में अचानक आग लग गई। देखते हीं देखते आग तेजी से फैल गई और बगल में रखे खोंप व रूपन महतो के धान के बोझे में पकड़ लिया। आस-पास मौजूद लोगों के द्वारा शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दर्जनों ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद पम्पिंग सेट की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका, तबतक हजारो रुपये मूल्य के अनाज व कपड़े समेत अनेक सामान जलकर राख हो चुके थे। वहीं आग बुझाने के प्रयास में गौतम महतो का पुत्र सुनील महतो झुलसकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कोहड़ा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। आगलगी की इस भीषण घटना में गौतम महतो के दालान में रखे करीब 3 क्विंटल चावल, कपड़े, चौकी, खोंप में रखे भूसे समेत करीब 10 क्विंटल गे...

रसूलपुर में पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कम्प्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन

Image
  एकमा:-  स्थानीय चट्टी पर फिट स्किल डेवलपमेंट टेक्नो कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमन सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज का समय कम्प्यूटर का है शहरों में तो इस प्रकार की संस्था आसानी से मिल जाती है जहां छात्र एवं छात्राएं आसानी से कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर लेते है। इस संस्था के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को भी आसानी से कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो जाएगा। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी गुप्ता ने बताया कि करोना काल के बाद से डिजिटल से ज्यादा काम हो रहा है जिससे बेरोजगारी की संख्या बढ़ी है इसको देखते हुए रसूलपुर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण लेने के बाद इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। केंद्र के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बरसों से मेरा भी एक सपना था कि क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मैं भी कुछ करूं हमारे गार्जियन तुल्य ओपी गुप्ता के निर्देशन में मैने इस केंद्र की स्थापना किया ताकि बेहतर कंप्यूटर ज्ञान...

उत्तर प्रदेश के विकास राज्य मंत्री के साथ मांझी 1 जिला परिषद भी अंग वस्त्र से हुए सम्मानित

Image
  सारण  जिला परिषद आवास में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जयमित्रा देवी एवं प्रतिनिधि अमरनाथ राय जी द्वारा भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त श्री बीवी टंडन जी के सुपुत्र एवं बिहार के पूर्व गवर्नर श्री लालजी टंडन जी के भतीजा उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान मे शहरी एवं विकास राज्य मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी उर्फ़ गोपाल टंडन जी के भाई श्रीमान प्रतीक टंडन जी एवं साथ ही सारण जिला परिषद मांझी भाग 1 जिला परिषद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी उर्फ क्रांति बाबा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर अतिथियो का सत्कार आज की युग से नही बल्कि बहुत पहले से ही करने का परम्परा चलते आ रहा है।अतिथि देवो भव का सही अर्थ इस सारण जिला की धरती पर देखने को मिलती है।मुझे अति प्रसन्ता होती है कि मैं इस सारण की धरती पर आने का मौका मिला।वही जिला परिषद अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि ने सारण के प्रति उनके इस लगाव को देख कर उन्हें धन्यवाद दिया। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 7764815013 Email => gnewsnetwork13@gmail.com