मांझी के नसीरा में आग लगने से लाखों रुपये की संपति जल कर राख
मांझी :- दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव में भीषण आग लगने से दो लोगों की सम्पति को काफी क्षति पहुंची है। वहीं आग बुझाने के क्रम में एक युवक झुलस कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद गौतम महतो के दालान में अचानक आग लग गई। देखते हीं देखते आग तेजी से फैल गई और बगल में रखे खोंप व रूपन महतो के धान के बोझे में पकड़ लिया। आस-पास मौजूद लोगों के द्वारा शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दर्जनों ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद पम्पिंग सेट की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका, तबतक हजारो रुपये मूल्य के अनाज व कपड़े समेत अनेक सामान जलकर राख हो चुके थे। वहीं आग बुझाने के प्रयास में गौतम महतो का पुत्र सुनील महतो झुलसकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कोहड़ा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। आगलगी की इस भीषण घटना में गौतम महतो के दालान में रखे करीब 3 क्विंटल चावल, कपड़े, चौकी, खोंप में रखे भूसे समेत करीब 10 क्विंटल गेंहूँ व रूपन महतो के धान के 200 बोझे जलकर बर्बाद होने की बात बतायी जा रही है। वही विजय शर्मा के दो आम का पेड़ जलने की बात भी बताई जा रही है।
For The YouTube =>
G2N BiHaR
For the Any enquiry =>
+91 7764815013
Email =>
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment