यूपी से शराब लेकर आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई मौके पर मौत
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र में शनिवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार आ रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के रकबा खाप निवासी बलिस्टर सहनी के पुत्र पुनीत सहनी एवं गिदहा मलाही टोला निवासी इनर सहनी के पुत्र उपेंद्र सहनी के रूप में की गई है घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र स्थित राजपुर गांव के समीप शराब के साथ आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। घटना शनिवार तड़के करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि दोनों युवक सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब लेकर आ रहे थे। श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से श्रीपुर-मजिरवां के रास्ते आ रहे थे। इस दौरान राजपुर खाप के समीप सड़क के समानांतर स्थित पेड़ से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से शराब की बरामदगी भी की गई है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
For The YouTube -
G2N BiHaR
For the Any enquiry -
+91 7764815013
Facebook PAGE & GROUP -
G2N BiHaR
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment