डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की नयागांव स्टेशन पर मनाया गया 132वा जयंती समारोह
सोनपुर :- प्रखंड के अंतर्गत नयागांव स्टेशन परिसर में 132 वां डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विशाल जयंती समारोह शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, महुआ विधायक मुकेश रौशन, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी सहित अन्य बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने शहीद राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया । 132 वां जयंती समारोह के अवसर पर डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मुकेश रोशन ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के बनाने अहम भूमिका निभाए वैसे में उस रास्ते पर पढ़ लिख कर के ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। सभी लोगों को बनाये गए संविधान को मानते हुए क्षेत्र, समाज को विकसित करने के लिए सभी लोग तत्पर रहे तभी क्षेत्र और राज्य देश विकसित हो सकता है।
वही पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने कहा कि सभी लोगों को संविधान के किताब अपने घर पर रखनी चाहिए और उससे पढ़नी चाहिए और पढ़कर उसके अनुसार से चलनी चाहिए तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। गलत कार्य करने वाले व्यक्ति को समाज या कानून में कहीं उसकी जगह नहीं है। गलत करेंगे तो गलत का परिणाम गलत होगा ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि बाबा साहेब भीमराव का जो सपना था उसे साकार करें। सभी लोग अपने बच्चे को सही से पठन-पाठन कराएं सही मार्गदर्शन दें सही संस्कार दें जिससे एक शिक्षित समाज का विकास हो और समाज तभी विकसित हो सकता है। जब पढ़ लिख कर संविधान और कानून का पालन करते हुए आगे बढ़ेंगे । गलत कार्य करने से आपकी प्रतिस्ठा धूमिल तो होते ही है आपके पूर्वजो के भी नाम कलंकित होते हैं। वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि बाबासाहेब की ओर से संविधान में दिए गए अधिकार के कारण हम लोग आज यहां खड़े हैं लेकिन आज इस संविधान को बदलने की कोशिश की जा रहे हो उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि हमें संविधान की रक्षा के लिए सजग रहने की जरूरत है आज जात पात ऊंच नीच का भेदभाव बनाते भाई भाई को लड़ाया जा रहा है। संविधान में दिए गए हुए अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि सभी भारत के सामाजिक और आर्थिक मुद्दे की बात हो। जात-पात से ऊपर उठकर विकासवाद पर बात हो। इस मौके पर मुकेश कुमार राम, विष्णु तिवारी, हरेंद्र शाह, उमेश साह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
For The YouTube -
G2N BiHaR
For the Any enquiry -
+91 7764815013
Facebook PAGE & GROUP -
G2N BiHaR
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment