मांझी के फतेपुर मे ट्रैकटर साइकिल के जोरदार टक्कर से साइकिल सवार की मौत
फतेहपुर के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
===================
मांझी ताजपुर मुख्य सड़क पर फतेहपुर के समीप ट्रैक्टर के ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया गुरुवार को फतेहपुर निवासी लड्डू महतो का पुत्र उमेश महतो अपने एक अन्य मित्र के साथ साइकिल से बाजार फोटोस्टेट कराने के लिए जा रहा था अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी दोनों गिर पड़े जब तक कुछ समझ पाते ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया वही दूसरा युवक दूर जा गिरा आनन-फानन में लोगों ने माझी पीएचसी में उमेश महतो को लाया गया वहीं उमेश महतो का हालत नाजुक होने की वजह से इलाज कर छपरा रेफर कर दिया गया उसके बाद छपरा से पटना के लिए रेफर के दौरान ही मौत हो गई घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया जबकि चालक फरार होने में कामयाब रहा
For The YouTube -
https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig
For the Any enquiry -
+91 6207920485
Facebook PAGE & GROUP -
G NEWS NETWORK
https://facebook.com/groups/264026941975818/
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com
Comments
Post a Comment