Posts

Showing posts from April, 2022

विश्वविभूति डा. बाबा साहेब अम्बेदकर का जयंती समारोह पूर्वक माना

Image
  रसूलपुर :- एकमा प्रखंड के जामनी अमनौर के भण्डारीनाथ पोखरा पर विश्वविभूति डा. बाबा साहेब अम्बेदकर जयंती समारोह पूर्वक माना।इस दौरान मुख्यतिथी माँझी बिधायक डा सत्येन्द़ यादव ने कहा कि आज भी लोगो को बाबा साहेब के विचारों व आदर्शों पर चलने की जरूरत है।वही अन्य अतिथियो ने भी डा भीम राव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने बिचारो को रखा और कहा की अपने बच्चो को पढावे, संगठित हो और बाबा भीमराव के जीवन से शिक्षा ग्रहण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया।वही चन्द़मा माँझी ने एकमा में बाबा भीमराव की मुर्ति स्थापित करने की अपील की।मंच का अध्यक्षता चंद्रमा माँझी व मंच का संचालन रामविचार माँझी ने किया।इस मौके पर आयोजक बिक्रमा माँझी, डा परशुराम शर्मा, हरेन्द़ ठाकुर, पशुपतिनाथ शर्मा, रधुबीर यादव, राजबल्भ कुशवाहा, आरसी सहानी , जाकिर हुसेन , नागमणी जी , सुजीत कुमार गुप्ता ,बीरेन्द़ जी  चुन्नू कनौज, लक्ष्मण माँझी, जगदीश बिध्यार्थी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWO...

अखंड अष्टयाम से रसूलपुर चट्टी हुआ गुलजार

Image
रसूलपुर।कोरोना काल के बाद पहली बार रसूलपुर में अखंड अष्टयाम के धार्मिक अनुष्ठान से वातावरण धार्मिक हुआ।स्थानीय चट्टी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में अखंड अष्टयाम का सार्वजनिक आयोजन किया गया।पं. प्रभाकर मिश्र के नेतृत्व में ब्राहम्णों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चरण कर विधिवत रूप से अष्टयाम प्रारंभ कराया।यजमान स्थानीय मखिया रीता देवी व मुखिया पति मिथिलेश प्रसाद बने।24 घंटे तक हरे राम हरे कृष्ण का गायन अरेराज का गायन दल ने किया।शनिवार को समापन के अवसर पर गायन टीम द्वारा विभिन्न देवी देवताओं का स्वांग रच आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया।अनुष्ठान की अगुआई मेडिकल व्यायवसायी बैजनाथ प्रसाद ने करते हुए कहा कोरोना के कारण बहुत दिनों बाद मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। ------------ फोटो रसूलपुर हनुमान मंदिर मे यजमान बने मुखिया दम्पति For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com

राजद नेता सुधांशु रंजन ने दाउदपुर में पत्रकारों को किया सम्मानित

Image
मांझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर थाने के सामने स्थित सीताराम सिंह विवाह भवन के सभागार में क्षेत्रीय पत्रकारो को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह का आयोजन बिहार विधान परिषद सारण निकाय के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन के संयोजकत्व में किया गया।इस अवसर पर राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा है कि निकाय एमएलसी चुनाव में मुझे काफी पंचायत व जन प्रतिनिधियों का आशीर्वाद मिला है। जिसका मैं आजीवन आभारी रहुंगा। भले ही मुझे सदन में पहुंचने का अवसर नहीं मिल पाया, लेकिन मैं क्षेत्र में रहकर हमेशा उनके मान-सम्मान की लड़ाई हेतु संघर्षरत रहकर सारण की सम्मानित जनता की सेवा करता रहूंगा।आज के दौर में पत्रकार जनता की समस्या अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक पहुँचाता है लेकिन इनकी पीड़ा कोई नही सुनता है।मैं सदन में नही गया तो क्या हुआ लेकिन मैं सदन के बाहर से ही सदन में जा रहे प्रतिनिधियो को इनकी पीड़ा से अवगत कराऊँगा एवं इन्हें उचित हक अवश्य दिलाऊंगा।इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, पत्रकार मनोज कुमार सिह, केके सिंह सेंगर, संजय कुमार पांडेय, वीरेन्द्र कुमार यादव, वीरेश स...

रसूलपुर में बैरियर से टकराकर बालू लदी ट्रक हुई छतिग्रस्त

Image
रसूलपुर :- स्थानीय चट्टी पर लगे बैरियर में छपरा से चैनपुर की ओर जा रही बालू लदी एक ट्रक को शुक्रवार की अहले सुबह जा टकराई जिससे बैरियर के साथ साथ ट्रक का आगे का हिस्सा भी छति ग्रस्त हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बैरियर मे जोड़दार टक्कर मार दी ट्रक के कारण बैरियर ध्वस्त हो गया है वही इस घटना मे ट्रक के आगे का शीशा बुरी तरीके से छतिग्रस्त हो गया है।जोड़दार टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुँचे जहां पाया कि चालक एवं खालासी गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनों को एकमा के निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है।इस घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com

सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत

Image
इसुआपुर :थाना क्षेत्र के सढवारा बाजार पर रात्रि में मोटरसाइकिल सवार 27 बर्षीय सोनू कुमार बैठा की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसुआपुर पुलिस रात्रि गस्ती में जब संढ़वारा बाजार पहुंची तो देखा कि मोटरसाइकिल सवार खून में लथपथ गिरा हुआ है . तथा उसका मोटरसाइकिल एक तरफ गिरी हुई है. पुलिस जब हादसे के शिकार युवक के पास पहुंची तो देखा कि युवक की मृत्यु हो चुकी है .आनन-फानन में युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. जहां उसके परिजन पहुंच कर उसके शव को ले गये. बताते चलें कि सोनू कुमार पिता चंद्रिका बैठा ग्राम कलिंगा मठिया थाना मुफस्सिल जिला सारण रात्रि में कहीं जा रहा था. इसी क्रम में संढ़वारा बाजार पर उसकी मोटरसाइकिल की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. देखरेख के अभाव में उसकी वही मृत्यु हो गई. 

चैनवा उप डाकघर में काम नही होने उपभोक्ताओं ने काटा बवाल

Image
रसूलपुर :- स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनवा उपडाकघर में बिगत आठ दिनों से काम नही होने से उपभोक्ताओं ने नारेबाजी कर बवाल काटा।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक डाककर्मचारी का स्थान्तरण होने के बाद उनके स्थान पर एक नए कर्मचारी राजू साह से पदभार संभाला लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी इनका आईडी पासवर्ड नही मिला जिसके कारण प्रतिदिन उपभोता अपने कार्य के लिए आते है और बैरंग लौट जाते है।अंत मे बुधवार को उनका गुस्सा फूट ही गया और जमकर नारेबाजी करने लगे।उपभोताओ का कहना है कि अभी शादी विवाह का समय चल रहा है जिससे पैसा का सख्त जरूरत है।पैसे निकासी को लेकर विगत आठ दिनों से चक्कर लगा रहे है लेकिन उप डाकघर के कर्मचारियो को इससे कोई फर्क ही नही पर रह है।             काम ना होने पर लोगो का विरोध प्रदर्शन इस संदर्भ में डाक सुपरिटेंडेंट सुबोध प्रताप ने बताया कि यूजर आईडी पासवर्ड पहले जिला से ही बन जाता था लेकिन अब इसके लिए जीपीटी के पास रिक्वेस्ट भेजने के बाद बनता है।इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

शिक्षकों को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, 2 साल सेवा पूरी करने वाले माने जाएंगे स्थायी

Image
बिहार सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी गई है. नीतीश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 40,506 पदों पर प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की मंजूरी दी है. इस नियुक्ति प्रक्रिया में 35% विभिन्न कोटि की महिलाओं को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की है. इसके साथ ही लगातार दो साल सेवा पूरी करने वाले नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति कंफर्म मानी जायेगी. प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है. बिहार में समग्र शिक्षा का विकास हो रहा है. बिहार सभी सरकारी स्कूल में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए 9184 करोड़ 54 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ है, जो शिक्षकों के वेतन, गुणवत्ता शिक्षा और कंप्यूटर लैब सहित अन्य मदो पर खर्च होंगे. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. पिछली बार जहां बजट में शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, वहीं इस बार 39191 करोड़ 87 लाख रुपए आवंटित किये गए हैं. यह राशि कुल बजट का 16.5 प्रतिशत...

मोतिहारी में बनेगा 500 बेड का मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने DM को जमीन खोजने के दिए निर्देश

Image
बीहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मोतिहारी में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है. जिसमें एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ांडे ने बताया कि मोतिहारी में 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा सदन में किया था. जिससे संबंधित फाइल पर साइन कर दिया है. डीएम को मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन खोजने के लिए भी कह दिया गया है. मंगल पांडे के अनुसार अगले चार वर्ष में मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका लाभ जिला के लोगों को मिलेगा. पिपराकोठी के कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित पशु आरोग्य सह कृषि उन्नति मेला एवं उद्यान महोत्सव में शामिल होने आए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भोजपूरी में कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार समेत जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा विधायक मौजूद रहे. For The ...