विश्वविभूति डा. बाबा साहेब अम्बेदकर का जयंती समारोह पूर्वक माना
रसूलपुर :- एकमा प्रखंड के जामनी अमनौर के भण्डारीनाथ पोखरा पर विश्वविभूति डा. बाबा साहेब अम्बेदकर जयंती समारोह पूर्वक माना।इस दौरान मुख्यतिथी माँझी बिधायक डा सत्येन्द़ यादव ने कहा कि आज भी लोगो को बाबा साहेब के विचारों व आदर्शों पर चलने की जरूरत है।वही अन्य अतिथियो ने भी डा भीम राव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने बिचारो को रखा और कहा की अपने बच्चो को पढावे, संगठित हो और बाबा भीमराव के जीवन से शिक्षा ग्रहण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया।वही चन्द़मा माँझी ने एकमा में बाबा भीमराव की मुर्ति स्थापित करने की अपील की।मंच का अध्यक्षता चंद्रमा माँझी व मंच का संचालन रामविचार माँझी ने किया।इस मौके पर आयोजक बिक्रमा माँझी, डा परशुराम शर्मा, हरेन्द़ ठाकुर, पशुपतिनाथ शर्मा, रधुबीर यादव, राजबल्भ कुशवाहा, आरसी सहानी , जाकिर हुसेन , नागमणी जी , सुजीत कुमार गुप्ता ,बीरेन्द़ जी
चुन्नू कनौज, लक्ष्मण माँझी, जगदीश बिध्यार्थी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK
For the Any enquiry -
+91 6207920485
Facebook PAGE & GROUP -
G NEWS NETWORK
https://facebook.com/groups/264026941975818/
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment