कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज
एसआईटी ने बताया कि निशांक ने कुछ लोगों और कम से कम 18 मोबाइल ऐप के माध्यम से कर्ज लिया था और इसे लेकर वह परेशान था. जांच टीम ने कहा कि यह हत्या नहीं आत्महत्या थी. मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की रहस्यमयी मौत का एसआईटी ने खुलासा कर दिया है. जांच के बाद एसआईटी ने कहा कि 21 वर्षीय निशांक राठौर ने कर्ज के कारण ट्रेन से कटकर आत्महत्या की. बता दें कि निशांक का शव 24 जुलाई की शाम को भोपाल से 45 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के बरखेड़ा-मिडघाट इलाके में रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला था. इस मामले में उसके पिता को किए उसके अंतिम मैसेज ने मौत पर संदेह पैदा किया था. यह मैसेज बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के कारण हुए विवाद से जुड़ी थी. दरअसल विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए कहा कि यह हत्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि मौत से पहले निशांक ने ही अपने पिता को मोबाइल फोन पर हिंदी में अंतिम संदेश गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा भेजा था. इस संदेश से राज्य सरकार और पुलिस में हड़कंप मच गया. ऐसा ही एक संदेश उसने अपन...