Posts

Showing posts from July, 2022

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

Image
एसआईटी ने बताया कि निशांक ने कुछ लोगों और कम से कम 18 मोबाइल ऐप के माध्यम से कर्ज लिया था और इसे लेकर वह परेशान था. जांच टीम ने कहा कि यह हत्या नहीं आत्महत्या थी. मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर की रहस्यमयी मौत का एसआईटी ने खुलासा कर दिया है. जांच के बाद एसआईटी ने कहा कि 21 वर्षीय निशांक राठौर ने कर्ज के कारण ट्रेन से कटकर आत्महत्या की. बता दें कि निशांक का शव 24 जुलाई की शाम को भोपाल से 45 किलोमीटर दूर रायसेन जिले के बरखेड़ा-मिडघाट इलाके में रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला था. इस मामले में उसके पिता को किए उसके अंतिम मैसेज ने मौत पर संदेह पैदा किया था. यह मैसेज बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के कारण हुए विवाद से जुड़ी थी. दरअसल विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए कहा कि यह हत्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि मौत से पहले निशांक ने ही अपने पिता को मोबाइल फोन पर हिंदी में अंतिम संदेश गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा भेजा था. इस संदेश से राज्य सरकार और पुलिस में हड़कंप मच गया. ऐसा ही एक संदेश उसने अपन...

सोसल मीडिया पर देवेंद्र सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सारण जिला पत्रकार संघ ने लिया मामले को गंभीरता से

Image
 एकमा (सारण)। रसूलपुर से प्रभात खबर के प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह पर धानाडीह गांव के कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर बार-बार अपमान जनक टिप्पणी किये जाने के मामले को सारण जिला पत्रकार संघ ने गम्भीरता से लिया है। बुधवार को जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल रसूलपुर थाना परिसर पहुंचा तथा थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी की अनुपस्थिति में उक्त मामले के अनुसन्धानकर्ता मुन्ना कुमार से मिलकर बातचीत की। उन्होंने प्रभावित पत्रकार को हरसम्भव सहयोग करने तथा दोषी शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पत्रकार बीरेन्द्र कुमार यादव, बसंत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामेश्वर गोप, मंजीत नारायण सिंह, मुकेश कुमार यादव, मोतीचंद प्रसाद, देव कुमार शर्मा, के के सिंह सेंगर, सुनील पंडित, विजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।

चिकित्सा पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

Image
एकमा प्रखंड के परसागढ़ बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ भोला शर्मा की सेवानिवृत्त होने के उपरांत एपीएससी परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, जीएनएम, आशा कार्यकर्ताओं आदि ने स्वागत गीत की प्रस्तुतियों के बीच अंगवस्त्र व विभिन्न तरह के उपहारों को सौंप कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बाबू लाल प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यहा डॉ भोला शर्मा ने अपनी 17 साल की बेहतरीन सेवा दी है। वह चाहते तो विभागीय पदोन्नति लेकर आज सिविल सर्जन व निदेशक तक के पद से सेवानिवृत्त होते, लेकिन इन्होंने पदोन्नति नहीं लेकर ग्रामीण जनता की सेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया।  वहीं डॉ शाहिद अली अंसारी ने कहा कि आज खुशी और गम का भावुक पल है। ऐसे में खासकर परसागढ़ क्षेत्र के लोगों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से इनके जुड़ाव को कभी भूल नहीं पाएंगे। एक प्रभारी के साथ-साथ एक चिकित्सक के रूप में इनकी सेवाएं हमेशा ...