चिकित्सा पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

एकमा प्रखंड के परसागढ़ बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ भोला शर्मा की सेवानिवृत्त होने के उपरांत एपीएससी परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, जीएनएम, आशा कार्यकर्ताओं आदि ने स्वागत गीत की प्रस्तुतियों के बीच अंगवस्त्र व विभिन्न तरह के उपहारों को सौंप कर सम्मानित किया गया।




विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बाबू लाल प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यहा डॉ भोला शर्मा ने अपनी 17 साल की बेहतरीन सेवा दी है। वह चाहते तो विभागीय पदोन्नति लेकर आज सिविल सर्जन व निदेशक तक के पद से सेवानिवृत्त होते, लेकिन इन्होंने पदोन्नति नहीं लेकर ग्रामीण जनता की सेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। 

वहीं डॉ शाहिद अली अंसारी ने कहा कि आज खुशी और गम का भावुक पल है। ऐसे में खासकर परसागढ़ क्षेत्र के लोगों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से इनके जुड़ाव को कभी भूल नहीं पाएंगे। एक प्रभारी के साथ-साथ एक चिकित्सक के रूप में इनकी सेवाएं हमेशा यहां के लोग याद रखेंगे।




समारोह में एकमा सीएचसी प्रभारी डॉ बाबूलाल प्रसाद, डॉ शाहिद अली अंसारी, बीसीएम प्रियंका कुमारी, बीएचएम राजू कुमार, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, लेखपाल ब्रजेश कुमार, लैब टेक्निशियन सुनील कुमार, विनोद चौधरी, ओम प्रकाश, श्रीनाथ तिवारी, राजू कुमार गुप्ता, शांति देवी, मीना कुमारी, मुकेश कुमार, कन्हैया कुमार, मुन्ना मांझी, दीपक कुमार, राकेश कुमार आदि शामिल रहे।


For The YouTube -

https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK


For the Any enquiry -

+91 6207920485


Facebook PAGE & GROUP -

G NEWS NETWORK

https://facebook.com/groups/264026941975818/


Email-

gnewsnetwork13@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख