एकमा के राज ने जीता एथलेटिक्स के सौ मीटर की दौर में गोल्ड मेडल ।
नगर पंचायत के भटोली निवासी एकमा के लाल राज शर्मा का स्कूल गेम एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन (SGADF) एशियन गेम 2022 में खेलने के लिए चयन हुआ है। राज शर्मा के पिता व न्यूज पेपर के एजेंट प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि 12 से 16 अक्तूबर तक चले इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पुत्र ने एथलेटिक्स के सौ मीटर की दौर में गोल्ड मेडल जीता है।
इसके परिणामस्वरूप अब राज शर्मा को एशियन गेम में खेलने का मौका मिल गया है। वह थाईलैंड में आयोजित होने वाले एसजीएडीएफ एशियन गेम 2022 में खेलने जाएगा। राज शर्मा के एशियन गेम में खेलने हेतु चयन होने पर एकमा के लोगों ने भी खुशी का इजहार करते हुए उसके सफलता की उसे अग्रिम बधाई दी है।
For The YouTube -
G2N BiHaR
For the Any enquiry -
+91 6207920485
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com

Comments
Post a Comment