तलाब मे डूबने से महिला की मौके पर ही

 बेतिया => बेतिया के तालाब में सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ. तालाब से महिला का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के टिंलगी बहुवरवा गांव की बतायी जा रही है.



 तालाब में तैरता हुआ मिला शव

जानकारी के अनुसार सरेह के पोखर में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ. शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.


 पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस का कहना है कि पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के टिंलगी बहुवरवा गांव के सरेह के पोखर में सोमवार की सुबह अज्ञात महिला का शव मिला. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा.


 शव की शिनाख्त नहीं

पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव महिला का है, शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. अभी इस मामले में इससे अधिक कुछ नहीं बताया जा सकता है. गांव के लोगों ने भी महिला की पहचान नहीं बतायी है. लोगों ने सूचना दी गयी कि गांव के पास पोखर में एक महिला का शव तैर रहा है. 


 पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोखर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.


For The YouTube =>

G2N BiHaR


For the Any enquiry =>

+91 6207920485


Email =>

gnewsnetwork13@gmail.com



Comments

Popular posts from this blog

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

कर्ज में डूबा था निशांक, SIT का खुलासा- मौत से पहले खुद किया ‘सिर तन से जुदा’ का मैसेज

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख