निगरानी विभाग विकास कुमार ने CO को किया रंगे हाथ गिरफ्तार 9000/- घुस के साथ
मुजफ्फरपुर :-
नीगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर में एक सीओ को 9 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार पर पेंशन फॉर्म और प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए घूस मांगने का आरोप है। आपको बताते चलें कि फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी सीओ को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरउगन गांव निवासी अजीत कुमार के पिता रामलखन राय चौकीदार थे। उनकी मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी। उनके मृत्युपरांत अपनी मां के नाम पर अजित कुमार ने पेंशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन मोतीपुर प्रखण्ड के अंचल अधिकारी अरविन्द कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति के लिए बकाया सहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए उनसे 9 हजार घूस मांग रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर सीओ और राजस्व कर्मचारी ने मिलकर इनका काम रोक के रखा था। अंत में थक हार कर पीड़ित अजीत कुमार ने 20 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया।

For The YouTube -
G2N BiHaR
For the Any enquiry -
+91 7764815013
Facebook PAGE & GROUP -
G2N BiHaR
Email-
gnewsnetwork13@gmail.com
Comments
Post a Comment