Posts

Showing posts from March, 2022

छपरा मे चोरो ने दिनदहारे चोरी की घटना को दिया अंजाम मुक दर्शक बने लोग

Image
ज्वेलर्स दुकान में घुसते ही अपराधियों ने गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और हथियार छीन कर तोड़ दिया है वही दुकान में मौजूद सभी कर्मचारी को भी बंधक बना ली गई थी इस दौरान दुगोली भी चलाई गई है जिसमें कर्मचारी बाल बाल बचे हैं। ड्यूटी पर तैनात गार्ड के द्वारा बताया गया कि अपराधी 6 की संख्या में पैदल ही दुकान के अंदर प्रवेश किया और सभी नकाबपोश थे जिन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा वहीं इस घटना के खबर मिलते ही व्यवसाई समाज के नेता एवं कारोबारी काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जहां काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वही इस बात की सूचना मिलते ही सारण एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए है। For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग में फस गए 11 लोग बिहार के सभी शवों को बाहर निकाल कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Image
हैदराबाद में एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे से बिहार के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। भोईगुड़ा में हुई भीषण अगलगी की घटना में बिहार के 11 मजदूर जिंदा जल गए। ये सभी सारण जिले के अमनौर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग में ये सभी फंस गए थे। सभी शवों को बाहर निकाल कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रि‍गेड की नौ गाड़ियों को आग पर काबू करने में तीन घंटा से अधिक समय लग गया. बताया जा रहा है कि कबाड़ गोदाम में रखे फाइबर केबलों में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई। धुआं भर गया। गोदाम की पहली मंजिल पर बने दो कमरे में मजदूर सो रहे थे। इसी दौरान गोदाम में आग लग गई। मजदूरों के निकलने का रास्‍ता गोदाम से होकर था। लेकिन मजदूर जब भागने के लिए नीचे उतरे तो गोदाम का शटर बंद था। जिससे इन्हें निकलने का रास्‍ता नहीं मिला और एक कमरे में 11 मजदूर जिंदा जल गए। कई अन्‍य जख्‍मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब तीन बजे फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसमें तीन घंटे से अध...

बेतिया मे विधायक जी पर बरसे पुलिस के डंडे, लाठीचार्ज की चपेट में आ गये MLA बीरेंद्र गुप्ता

Image
 बेतिया सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता घायल हो गये हैं। दरअसल एक युवक की मौत पुलिस हिरासत में हो गयी थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था। सिकटा के विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। तभी लोगों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गयी लाठीचार्ज की चपेट में विधायक जी भी आ गये और घायल हो गये। बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर जमकर बवाल हुआ। गुस्साएं लोगों ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली। वहीं थाना समेत वहां के कई पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस को इस दौरान बल प्रयोग भी करना पड़ा और इसकी चपेट में सिकटा विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता भी आ गये। बलथर थाने पर हमले के दौरान देर शाम पुलिस अधीक्षक पुलिस पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सिकटा होते हुए बलथर की ओर पहुंचे।पुलिस पदाधिकारियों ने वाहनों को भवंरा रेलवे ढाला के पास ही छोड़ दिया और वहां से पैदल ही बलथर थाना की ओर कूच करने लगे। इधर बलथर चौक पर घटना की ज...

बाइक सवार युवकों ने बाईक से टक्कर मार हुए फरार एक की मौत एक की हालत नाजुक

Image
 सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में कर्णकुदरिया गोपीटोला गांव में एनएच-90 पर अनियंत्रित बाइक ने एक बालक को रौंद दिया। अनियंत्रित मोटरसाइकिल दो बच्चों को रौंदता हुआ फरार हो गया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे लड़के का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। मृत बालक सूरज कुमार (10 वर्ष) पिता रामजीत महतो, कर्णकुदरिया गोपीटोला गांव निवासी है । घटना उस वक्त हुई जब दोनों लड़के अपने घर के सामने खेल रहे थे। परिजनों ने बताया कि एक अनियंत्रित बाइक पर दो नाबालिक युवक सवार होकर मशरक की तरफ से महम्मदपुर के रास्ते मोतिहारी जा रहे थे। सड़क के किनारे अपने घर के पास दोनों बच्चे खेल रहे थे। तभी बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दिया और भाग निकले। मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं एएसआई ओमप्रकाश यादव ने मृतक सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com

बेतिया के बल्थर थाने मे पुलिस कस्टडी मे हुई एक यूवक की मौत गुस्साए ग्रामीण

Image
 बेतिया: जिले का बलथर थाना शनिवार को आग से धधक उठा. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर इतने हमलावर हुए कि उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा. लोग डीजे चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत से भड़के थे. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है. इस घटना के बाद बलथर थाना में लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने थाना में आग लगाने के साथ परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए थाना के पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए थाना छोड़कर भाग गए. इधर, पुलिस की ओर से भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई. हालांकि आक्रोशित लोग कुछ सुनने के लिए तैयारी नहीं थे. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को भी फोन लगाया गया लेकिन रिसीव नहीं किया. मृतक की पहचान अनिरुद्ध कुमार के रूप में हुई है. शनिवार को बलथर थाना के आर्यनगर में पुलिस पहुंची और रामबालक यादव के पुत्र अनिरुद्ध को पकड़ लिया. आरोप था कि होली के दिन डीजे बजा रहा था. इस आरोप में पकड़ने के कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई. परिजनों क...

झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला समिति, हज़ारीबाग मे होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

Image
"झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज" जिला समिति हज़ारीबाग के द्वारा झील परिसर, हज़ारीबाग में दिनाँक 12 मार्च 2022 को 11 :00 बजे से "होली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया।                   * होली मिलन समारोह *  होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हज़ारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री मनीष जायसवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास राणा जी उपस्थित हुए। जिला समिति, हज़ारीबाग ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़ारीबाग ज़िला अध्यक्ष श्री डी के राणा ने किया तथा मंच संचालन ज़िला महासचिव श्री महावीर राणा ने किया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के डॉ ललिता राणा, ज़िला कोषाध्यक्ष उमेश राणा, रमाकान्त राणा, दिनेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष यदु राणा, कौलेश्वर राणा, बृजलाल राणा, अशोक कुमार राणा, प्रो बसन्त नारायण, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, धर्मेन्द्र राणा, दिलीप राणा, बलजीत सिंह राणा, मनोज सागर राणा, महादेव विश्वकर्मा, अजय राणा, मनोरमा राणा, कंचन राणा, छट्ठू राणा, विनय कुमार राणा, दिनेश्वर रा...

रसूलपुर अलग अलग चोरी के मामले मे चार गिरफ्तार

Image
स्थानीय थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने चोरी व लूट के मामले में एकमा निवासी बिट्टू उर्फ कटास तथा जीतेन्द्र उर्फ खेसारी को गिरफ्तार किया है जबकि इन दोनों की निशानदेही पर चार दिन पूर्व हुई सोनी स्वीट्स में चोरी के मामले में सीसीटीवी में कैद हंसराजपुर गांव निवासी शंभु प्रसाद के पुत्र चिन्टु प्रसाद को मुफ्फसील थाना क्षेत्र से बाईक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया, वहीं शराब के मामले में वांछित अभियुक्त रसूलपुर के नवादा गांव निवासी सुनील सिंह को गिरफ्तार किया गया तो वहीं एससी एसटी के मामले में महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त धानाडीह गांव निवासी कृष्णकांत सिंह उर्फ अप्पू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।विदित हो कि गांव के हीं बिजली मिस्री द्वारिका शर्मा ने मारपीट कर घायल करने व जातिसूचक गाली गलौज करने के आरोप में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था।थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS ...

महिला दिवस पर एकमा के सात बेटियों ने लहराया परचम

Image
 आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. आज के दिन महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम तरह की दुहाई दी जाती है लेकिन बिहार के सारण जिले के सात बहनों की कहानी महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन और नायाब उदाहरण है. सच पूछा जाए तो एकमा गांव की वर्दी वाली ये सातो बहनें महिला सशक्तिकरण को सही मायनों में साकार कर रही हैं. दरअसल, एकमा गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह पेशे से आटा चक्की चलाने वाले मामूली कारोबारी थे. घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. बहुत सामान्य से दिखने वाले राजकुमार सिंह के घर में एक-एक कर सात बेटियों ने जन्म लिया और फिर हुआ एक बेटा. सात बेटियों वाले पिता राजकुमार सिंह पर घर परिवार का दबाव बना रहा कि जल्द से जल्द बेटियों की शादी कर दो. लेकिन, न तो बेटियां झुकीं और न ही उनके पिता झुके. सक्सेस के पीछे किसका है हाथ For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com

CSP संचालक को गोली मार लुटे लाखो रूपए

Image
 बनियापुर (सारण) : सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के मेडुका गांव में सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 4.12 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। गोली लगने से घायल सीएसपी संचालक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल सीएसपी संचालक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेडुका गांव निवासी रामायण शर्मा का पुत्र 50 वर्षीय संजय शर्मा बताया जाता है। सीएसपी संचालक को सीने में गोली मारी गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय शर्मा भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी अपने घर के पास में ही चलाते हैं। सीएसपी संचालक के द्वारा सहाजितपुर स्टेट बैंक की शाखा से रुपए की निकासी की गई थी। शाम में वह सीएसपी बंद कर जैसे ही अपने घर जाने के लिए तैयार हुए। उसी समय हथियारबंद अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/...

महेंद्रानाथ मंदिल के पुजारी को अपराधियों ने मारी गोली

Image
 मामला सीवान के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासक मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्या को गोली मार घायल कर दिया. घटना सींवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र का बताया जाता है. घटना के बाद पुजारी को स्थानीय पीएचसी में लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ चिकित्‍सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.  मंदिर के प्रधान पुजारी रामगढ़ गाँव निवासी तारकेश्वर उपाध्‍याय पिछले कई वर्षों से प्रसिद्ध मेंहदार मंदिर में प्रधान पुजारी थे उनको गोली मारने के बाद अन्य पुजारियों में भी दहशत का माहौल है. साथ ही इस प्रकार के बे.लगाम अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस से लोग अपील कर रहे हैं. बताते चले कि मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्‍वर उपाध्‍याय पर गत माह पहले घर से सिसवन जा रहे थे तो अपराधियों ने उन पर हमला किया था लेकिन वे बाल बाल बच गये. सोमवार की सुबह चार से पांच बजे के बीच वे अपने घर रामगढ़ से मोटरसाइकिल से मेंहदार मंदिर आ रहे थे तभी रास्‍ते में घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दिया. उनके पीठ व जबड़े में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि...

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक की बात, भारतीयों को निकालने के लिए मांगा यूक्रेन का साथ

Image
 भारत सरकार के सूत्र के अनुसार, फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की है. प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया. उन्होंने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन भी मांगा है. रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले करना शुरू किया था. जिसके बाद पहली बार पीएम मोदी ने 26 फरवरी को जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ हुए मतदान से दूरी बनाई थी. जिसके चलते जेलेंस्की ने पीएम से कहा कि भारत यूक्रेन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समर्थन दे. हालांकि भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है. उसने युद्ध के समाधान के लिए कूटनीति को जरूरी बताया है. भारत ने यूक्रेन युद्ध की निंदा की है, साथ ही रूस के खिलाफ मतदान से भी दूरी बनाई है. For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1y...

रंजीत शर्मा महाराष्ट्र सलाहकर समिति में मनोनीत साथ ही लोगो ने दी बधाई

Image
 केन्द्रीय अध्यक्ष, श्री सर्वेश शर्मा जी,  विश्वकर्मा बढ़ई कल्याण संस्था  के मतानुसार एवं  उन्के नेतृत्व में श्री रंजीत शर्मा , संस्था के केन्द्रीयसचिव-सह- झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के सचिव -सह- संयोजक, धनबाद जिला झारखंडविश्वकर्मा बढई कल्याण समिति,की समाज के कार्य क्लाप एवं एक दुसरे राज्य में समाजिक समारषता बनाने के लिए महारास्ट्र राज्य अन्तर्गत मुंबई में राणा विश्वकर्मा सेवा समिति,विरार वेस्ट में हुई बैठक में  समाजिक समारषता बनाते हुए समाज आगे की ओर  अग्रसर हो पर ध्यान दिलायी गई , बैठक में केन्द्रीय सचिव श्री रंजीत शर्मा जी का मुंबई विरार राणा विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा यथोचित मान-सम्मान के साथ समारोह में अथिति स्वरुप स्वागत किया गया एवं उन्हें ससम्मान वहाँ मार्ग दर्शन हेतु स्वागत किया । महाराष्ट्र प्रदेश सलाहकार में नियुक्त किया गया । रंजीत शर्मा महाराष्ट्र सलाहकर समिति में मनोनीत For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.co...

राष्ट्रीय जनता दल सदस्यता अभियान सह जनसभा का हुआ ऐलान

Image
मांझी दाउद्पुर्-   6/3/2022 दिन रविवार समय 11 बजे दिन से गजाधर् जी मार्केट कोहरा बाज़ार मे राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान सह जनसभा का आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम की उद्घाघाटन् राजद के लोकप्रिय विधायक् माननीय जीतेन्द्र राय जबकि मुख्य अतिथि  सोनपुर् के विधायक् माननीय डा प्रो० रामानुज प्रसाद एवम् विशिष्ठ अतिथि एकमा के विधायक माननीय श्रीकान्त यादव ,  सम्मानित अतिथि सारण ज़िला अध्यक्ष सुनील राय, भाई अरुण, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, ज़िला प्रवक्ता हरेलाल् यादव, ज़िला महा सचिव सागर नौशेरवान ,  प्रदेश् सचिव जिलानी मोबिन्, ज़िला  राजद  के गणमान्य नेता शामिल होंगे। इसकी जानकारी  बिहार प्रदेश राजद नेता अभय गोस्वामी एवम् सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गुड्डू प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी। For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com रिपोर्टर अमित कुमार मांझी प्र...

मांझी के फतेपुर मे ट्रैकटर साइकिल के जोरदार टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Image
 फतेहपुर के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत ===================  मांझी ताजपुर मुख्य सड़क पर फतेहपुर के समीप ट्रैक्टर के ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया गुरुवार को फतेहपुर निवासी लड्डू महतो का पुत्र उमेश महतो अपने एक अन्य मित्र के साथ साइकिल से बाजार फोटोस्टेट कराने के लिए जा रहा था अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी दोनों गिर पड़े जब तक कुछ समझ पाते ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया वही दूसरा युवक दूर जा गिरा आनन-फानन में लोगों ने माझी पीएचसी में उमेश महतो को लाया गया वहीं उमेश महतो का हालत नाजुक होने की वजह से इलाज कर छपरा रेफर कर दिया गया उसके बाद छपरा से पटना के लिए रेफर के दौरान ही मौत हो गई घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया जबकि चालक फरार होने में कामयाब रहा For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Em...

बिंदालाल के मठिया गाँव मे हुई मारपीट मे पति पत्नी दोनों घायल प्राथमिक

Image
दो पक्षो के बिच हुई मारपीट मे पति पत्नी दोनों घायल मामला एकमा थाने के बिंदालाल के मठिया गाँव की है जहाँ दो पक्षो के बिच मारपीट मे पति पत्नी दोनों घायल हो गए है जिसमे घायल रामपुकार राम पत्नी निरमा देवी दोनों का इलाज एकमा के समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र के किया गया घटना के सन्दर्भ मे रामपुकार राम ने एकमा थाने मे प्राथमिकी विक्की राम, राजेश राम, विनय राम, सुनील राम, और सरोज देवी पर दर्ज कराई है प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जाँच मे पुलिस जुट गई है आगे की कर्यवाई जारी है एकमा थाने मे प्राथमिकी दर्ज मामले की जाँच मे जुटी पुलिस For The YouTube - https://youtube.com/channel/UCE18QK1yASi-BjBamf8S0Ig For the Any enquiry - +91 6207920485 Facebook PAGE & GROUP - G NEWS NETWORK https://facebook.com/groups/264026941975818/ Email- gnewsnetwork13@gmail.com

रसूलपुर सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री की मौत,सड़क जाम

Image
एकमा /रसूलपुर :- एनएच 531 पर रसूलपुर चौक से दो सौ गज पूरब गोवर्धन विद्यापीठ के समक्ष बुधवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित बाईक की टक्कर में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गयी।मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गाँव निवासी स्व0 देबी सिंह के पुत्र 45 बर्षीय शत्रुघ्न सिंह के रूप में की गयी है जो निजी तौर पर बिजली मिस्त्री का कार्य करता था ।घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया और घायल बाईक चालक को ईलाज के लिए एकमा पहुँचाया।  रसूलपुर चट्टी पर स्पीड ब्रेकर बनाने की माँग डटे रहे ग्रामीण   घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर एनएच 531 को जाम कर दिया जिससे घंटो तक यातायात बाधित रहा,लोग रसूलपुर बाजार में स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे।।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली मिस्री एक होटल से दोपहर का नाश्ता कर सड़क पार कर रहा था तभी रसूलपुर सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री की मौत,सड़क जाम सिवान से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित बाईक की टक्कर से मौके पर उसकी मौत हो गयी बाईक ...

शराब की तस्करी मे 7 महिलाओ को पुलिस ने भेजा जेल

Image
 बिहार के भागलपुर जिले में देशी शराब की तस्करी के आरोप में झारखंड की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने इसकी जानकारी दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि विभाग ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. महिलाएं जड़ी-बूटियों की आड़ में शराब बेचने के लिए एक यात्री ट्रेन से भागलपुर आ रही थीं.  अधिकारियों ने सबौर रेलवे स्टेशन पर एक साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन से गिरफ्तारियां की और 200 शराब की बोतलें बरामद की. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कहा कि उन्होंने घरेलू कामगार के रूप में काम किया और बिहार में शराब की तस्करी करके आसान पैसा कमाया जहां 2016 में शराब पर प्रतिबंध लगाया गया था.