Posts

Showing posts from November, 2022

बाइक सवार अपराधियों ने लूटे दो किलो सोना और ढाई लाख नकदी, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Image
पटना:- बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दो किलो सोना समेत ढाई लाख रुपये लूट लिए है. यह घटना गुरुवार की सुबह बिहटा के कन्हौली बाजार की है. आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता गुरुवार की सुबह दुकान खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और करीब दो किलो सोना और ढाई लाख रुपये नकदी लूट लिए. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दिया. घटना की सूचना बिहटा और नेउरा पुलिस को मिलते ही आनन फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी. लेकिन, खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है.   दुकान का ताला खोलते समय अपराधियों ने सटा दी पिस्‍टल कन्‍हौली बाजार में गुप्‍ता ज्‍वेलर्स आभूषण दुकान है. आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे जितेंद्र गुप्‍ता अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे. जैसे ही उन्‍होंने दुकान खोलने का प्रयास किया. तभी अपराधियों ने पिस्‍टल सटाकर उनके पास से थैला लूट लिया. इसके बाद जब उन्होंने हो-हल्ला किया तो लोगों की भीड़ भी जुट गई. लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल देख कि...

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, बेटे की मौके पर मौत, पिता जख्मी

Image
बिहार :- बिहार के आरा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. इस हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.   मामला, कोईलवर थाना क्षेत्र के छपरा फोरलेन का है. मृतक के भाई सतीश कुमार के मुताबिक, डब्लू मांझी अपने पिता हरिकिशुन मांझी को बाइक पर बैठा कर किसी काम से आरा गए थे. काम खत्म होने के बाद दोनों बाइक से अपने घर कुतुबपुर गांव आ रहे थे. इसी दौरान कोईलवर के राजापुर गांव स्थित फोरलेन पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. आरा-छपरा फोरलेन पर लगा जाम सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए आरा-छपरा फोरलेन पुल पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को हटाया.. मामले में कोईलवर थाना के हवलदार शंभू कुमार ने बताया, "...

पटना, सारण, भोजपुर समेत कई जिलों में रुकेगा बालू का अवैध खनन

Image
बिहार:-  बिहार में बालू का अवैध खनन रोकने के लिए सरकार के द्वारा नया प्लान तैयार किया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, सारण, भोजपुर समेत कई जिलों में बालू का अवैध खनन रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया हैं। खबर के अनुसार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश पर जिन जिलों में सबसे ज्यादा बालू का अवैध खनन हो रहा है उन जिलों की सड़कों को सूचीबद्ध करते हुए छापामारी अभियान चलाया जायेगा, ताकि बालू के अवैध खनन को रोका जा सके।आपको बता दें की पटना, सारण, भोजपुर, मधेपुरा, बांका जैसे जिलों में बालू का अवैध खनन सबसे ज्यादा हो रहा हैं। रातों-रात बड़े ट्रक और ट्रैक्टर के माध्यम से नदियों की बालू निकली जा रही हैं और एक जिले से दूसरे जिले पहुंचाया जा रहा हैं। बिहार में बालू के अवैध खनन होने से सरकार के राजस्व को काफी नुकसान पहुंच रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जिलों की सड़कों को सूचीबद्ध करते हुए छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे लोगों पर कारवाई की जा सके। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 7764815013 Email => gnew...

बाइक सवार तीन अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी को मारी गोली गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

Image
एकमा=> एकमा प्रखण्ड के धानाडीह गांव के काली माता मंदिर के समीप रसूलपुर- मांझी थाने की सीमा पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी व रसूलपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी बिपिन कुमार शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली दाहिने गर्दन में लगकर पार कर गयी है। आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया जहां डाँ. ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बिपिन कुमार शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता कि प्रत्येक दिन की भाती शनिवार को बिपिन कुमार शर्मा और अपने गांव निवासी व्यवसायी मित्र अनूप कुमार शर्मा के बाइक से दूकान बंद कर संध्या में घर जा रहे थे इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिपिन कुमार शर्मा की हत्या करने की नियत से दाहिने तरफ गर्दन में गोली मार कर अपराधियो ने मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव की ओर फरार हो गये. घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है । For The YouTube => G2N BiHaR For the...

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख

Image
एकमा:-  प्रखंड के तिलकार गांव में बुधवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते चार भाईयों की झोपड़ी नुमा घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट गए। बताया गया है कि तिलकार गांव के नूर हसन, मंजूर हसन, महम्मद हुसैन, खुश महम्मद का घर अचानक जल कर खाक हो गया। दौरान उस घर में रखे गेहू, चौकी, गहना, 12 बकरी, तीन मोबाईल, साईकिल सहित लगभग डेढ लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गयी। बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य गांव में आयी एक बरात में शामिल होने गये थे।               आग लगी का शिकार हुए परिजन   इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से घरों में आग लग गयी। अग्निशामक यंत्र और ग्रामीणों के सहयोग से गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया और अन्य घरों को जलने से बचा लिया। बताया जाता है कि आगलगी से पीड़ित परिवार ठंढ़ के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवन वसर करने के लिए मजबूर हो गया है। परिजनों का कहना है कि नूर मोहम्मद की बेटी की शादी आगामी मई महीने में थी। इस अग्निकांड में शादी के लिए रखे संबंधी जलकर नष्ट हो गए हैं। उधर विधायक ...

पति के मौत के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा, बना कैतूहल

Image
  मोतिहारी =>  जिले के आदापुर प्रखंड क्षेत्र के बरवा गांव में एक बुर्जुग दंपति की मौत महज कुछ समय के अंतराल में होने के बाद लोगों में चर्चा बना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार बरवा गांव निवासी गणेश साह(80वर्षीय) और तारा देवी (77 वर्षीय) की मौत महज कुछ घंटे के अंतराल में हो गयी। पहले पति उसके कुछ घंटे बाद पत्नी की मौत हो गयी है। मौत के बाद बुुजुर्ग दम्पति का दाहसंस्कार एक ही चिता पर किया गया है। मृतक दम्पति के पुत्र राजीव साह बताते हैं कि उनके पिता गणेश साह रविवार शाम बाजार से टहल कर घर आये और भोजन किया। रात में सोने गये सोये रह गये । सोमवार सुबह उनका दाह संस्कार करने श्मशान घाट पर आये थे। उसी समय घर से खबर आयी की मां भी चल बसी।अब दोनों का दाह संस्कार एक ही चिता पर किया जा रहा है।मृतक दम्पति के चार पुत्र है।चारों की शादी हो चुकी है। चारो पुत्र बाल बच्चेदार है।दोनो बुजुर्ग दम्पति की ऐसी मौत होने की सूचना पाकर बड़ी संख्या मे लोग उनका दर्शन करने पहुंचे है। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 6207920485 Email => gnewsnetwork13@gmail.com

तलाब मे डूबने से महिला की मौके पर ही

Image
  बेतिया => बेतिया के तालाब में सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ. तालाब से महिला का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के टिंलगी बहुवरवा गांव की बतायी जा रही है.   तालाब में तैरता हुआ मिला शव जानकारी के अनुसार सरेह के पोखर में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ. शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.   पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस का कहना है कि पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के टिंलगी बहुवरवा गांव के सरेह के पोखर में सोमवार की सुबह अज्ञात महिला का शव मिला. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह क...

गृह क्लेश से परेशान महिला ने लगाई फांसी पति ने खाया जहर मौके पर हुई

Image
मीरपुर => जिले में राठ कोतवाली के धनौरी गांव में गृह कलह से तंग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पत्नी की मौत पर पति ने भी सीएचसी के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जहर खाने से पहले पति बोला- मैं भी उसके बिना जीना नहीं चाहता हूं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धनौरी गांव निवासी सोनम जिनका उम्र 27 वर्ष था सोमवार सुबह सात बजे आंगन में साड़ी से फंदा बना छत के कुंडे से फांसी लगा ली। सुबह जब सास मीरा ने बहू को फांसी पर लटका देखा तो चीख पड़ी। परिजन महिला को आनन-फानन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर चतुर्भुज सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुन पति सोनू ने सीएचसी के बाहर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतका के पति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। सोमवार सुबह करीब चार बजे गांव में हो रही रामलीला देखने चला गया। घर पर उसकी मां और पत्नी दोनों सो रहीं थीं। उसके पिता रिश्तेदार के यहां गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी बिना कारण पत्नी ने फांसी...

ताजपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, स्थिति नाजुक

Image
  मांझी   :- मांझी प्रखंड के ताजपुर स्थित माधव सिंह कॉलेज के सामने दो मोटरसाइकिल की हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना रविवार की शाम पौने पांच बजे की है जहाँ दो बाइक सवार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे थे तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण दोनों आपस में टकरा गए।टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार कुछ दूरी पर गिर पड़े।जोड़ की टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गए।जिससे वे अपना गांव तथा नाम बताने में असमर्थ थे। वहीं घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ ने टैंपू से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास कर ही रहे थे तब तक माझी थाना पुलिस तथा ताजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह के मदद से घायलों को पुलिस वाहन में ही बैठा कर माझी पीएचसी पहुंचाया गया।जहां उनकी स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।फिलहाल एक की पहचान यूपी के बैरिया थाना का बताया जा रहा है। जबकि दूसरे की पहचान नही हो पाई है। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 6207920485 Email=> gnewsnetwork13@gmail.com

8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, सूतक लगेगा या नहीं, क्‍या बरतनी होगी सावधानी? पढ़े पूरी खबर G2N BiHaR पर

Image
एकमा (सारण) :- 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इसी दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भी है. ज्‍यादातर लोग मान रहे हैं कि ये चंद्र ग्रहण पूर्वी भारत में दिखाई देगा, इसलिए भारत में हर जगह सूतक मान्‍य नहीं होगा. लेकिन ज्‍योतिषाचार्य पं. दिग्विजय पाण्डेय का कहना है कि 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण सिर्फ पूर्वी भार‍त ही नहीं, बल्कि देश के तमाम हिस्‍सों में दिखाई देगा. फर्क सिर्फ इतना है कि बिहार, बंगाल, ओडिशा आदि पूर्वोत्‍तर भारत के तमाम इलाकों में ये खग्रास रूप में और शेष भारत में खंडग्रास रूप में दिखेगा. लेकिन सूतक हर हाल में मान्‍य होगा. चंद्र ग्रहण का समय => ज्‍योतिषाचार्य की मानें तो भारतीय समय के अनुसार अगर दुनिया में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 8 नवंबर को दोपहर में 02 बजकर 39 मिनट पर होगी. लेकिन भारत में ग्रहण चंद्रोदय के समय से दिखाई देगा. भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम को 06 बजकर 19 मिनट तक समाप्‍त हो जाएगा. पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में लोग पूर्ण चंद्र ग्रहण के गवाह बनेंगे, वहीं देश के बाकी हिस्सों में लोगों को केवल ग्रहण का आंशिक च...

रसूलपुर में खेल प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

Image
  एकमा :- एकमा प्रखंड के चनचौरा पंचायत स्थित विकास मंच माधोपुर द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उत्क्रमित हाईस्कूल माधोपुर चनचौरा के खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में उत्क्रमित हाई स्कूल माधोपुर, जगनारायणी विद्यामंदिर माधोपुर के छात्र छात्राओं के अलावे बाल,चांड़वा आदि गांव के बच्चे शामिल थे।दो सौ मीटर की दौड़ में अरूण यादव -प्रथम ,सुमित यादव - द्वितीय , वहीं अर्जुन यादव ,दिलीप, सूरज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।सौ मीटर की दौड़ में ऋषभ,आदित्य व आयूष - विक्की को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।लड़कियों में 100 मीटर की दौड़ में जीविका पांडेय ,मनीषा व प्रतीक क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान पाने में सफल रहीं।गोली चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में निशा ,अर्चना सागर व नैना कुमारी क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल की।सुई धागा रेस में सुजाता उपाध्याय ,काजल उपाध्याय व जानकी कुमारी ने पहला ,दूसरा व तीसरा स्थान पा कर सफलता हासिल की।कार्यक्रम का संचालन करते युवक दिनेश सिंह ने कहा कि विकास मंच माधोपुर का उद्देश्य गांव जव...

जयंती पर याद किये लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल

Image
 एकमा प्रखंड के एकसार पंचायत के शोभन छपरा बाजार पर सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।इस दौरान सरदार पटेल की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।इस दौरान एकसार के पूर्व मुखिया पति सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे। आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री के कार्यकाल में छोटे छोटे टुकड़ो में बंटे रियासतो को भारतीय गणराज्य में एकीकृत कराया।जो उनकी एक महान उपलब्धि है। वही पांडेय पुर के सरपंच कमलेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल सभी जाति धर्मों का आदर करते थे और वे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए बेहतर पहल किया।हमे उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान विजय पटेल, हरेंद्र कुशवाहा, नबीन सिंह पटेल, आर्मेंडर चौहान, सुनील पटेल, जितेंद्र पटेल, बीरबल पटेल, कालिका सिंह पटेल, चंदन पटेल, प्रवीण पटेल, अजय सर, दीपू पटेल, मुन्ना पटेल, ब्रजेश पटेल, अमित पटेल, विश्वरंजन कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 6207920485 Email- gne...

एकमा के राज ने जीता एथलेटिक्स के सौ मीटर की दौर में गोल्ड मेडल ।

Image
 नगर पंचायत के भटोली निवासी एकमा के लाल राज शर्मा का स्कूल गेम एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन (SGADF) एशियन गेम 2022 में खेलने के लिए चयन हुआ है। राज शर्मा के पिता व न्यूज पेपर के एजेंट प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि 12 से 16 अक्तूबर तक चले इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पुत्र ने एथलेटिक्स के सौ मीटर की दौर में गोल्ड मेडल जीता है। इसके परिणामस्वरूप अब राज शर्मा को एशियन गेम में खेलने का मौका मिल गया है। वह थाईलैंड में आयोजित होने वाले एसजीएडीएफ एशियन गेम 2022 में खेलने जाएगा। राज शर्मा के एशियन गेम में खेलने हेतु चयन होने पर एकमा के लोगों ने भी खुशी का इजहार करते हुए उसके सफलता की उसे अग्रिम बधाई दी है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwork13@gmail.com