Posts

Showing posts from March, 2023

सारण जिला के जलालपुर थानान्तर्गत 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तारl जाने क्या क्या मिला

Image
बिहार  मे 30.03.23 को सारण जिला जलालपुर थानान्तर्गत जलालपुर बाजार में छपरा की तरफ से 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 अपराधि पुलिस गाड़ी को देखकर भाग रहे अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़ायें अपराधि का नाम 1. अभिषेक कुमार गिरी, पिता राजेश गिरी, सा० सलिमापुर मठिया, थाना गौरा ओ०पी० (मढ़ौरा थाना) 2. रूपेश कुमार, पिता मनोज गिरी, सा० सलिमापुर मठिया थाना गौरा ओ०पी० (मढ़ौरा), 3. विशाल कुमार सिंह, पिता-मेघनाथ सिंह, सा० उसरी खुर्द, थाना इसुआपुर सभी जिला सारण बताया गया। पूछ-ताछ एवं तलासी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 03 चाकू 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं0-69/23, दिनांक 30.03.23 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कि जा रही है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

मुजफ्फरपुर जिला सुसता पंचायत में छापमारी के दौरा कारबाइन और पिस्टल बरामद

Image
बिहार  STF द्वारा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के सहयोग से सदर (मुजफ्फरपुर थानान्तर्गत सुसता पंचायत के कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन में छापामारी कर 01 देशी कारबाईन, 01 देशी पिस्टल बरामद किया गया। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 4 जिंदा बम

Image
इमामगंज थाना  दिनांक 28.03.2023 को सुबह लगभग 03 से 04 बजे सुनसान जगह पर एक बम फटने की आवाज आने तथा पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क के किनारे कुछ देशी बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही इमामगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवई करते हुए घटनास्थल पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क पर पहुंच कर 4 देशी सुतली बम को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है तथा अग्रीम कार्रवाई किया जा रहा है। सुनसान जगह पर बम फटने से किसी सामान / व्यक्ति को कोई क्षति नहीं हुआ है तथा घटनास्थल से कागज़ के कुछ टुकड़े मात्र बरामद हुआ है। इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी का पता किया जा रहा है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

चयन प्रक्रिया में धांधली को ले लोगो ने किया प्रदर्शन ।

Image
बिहार ठाकरहा   सेविका चयन में धांधली के खिलाफ लोगो ने सोमवार को बाल विकास कार्यालय ठकराहां के समक्ष प्रदर्शन कर चयन रदद् करने व दोषियों पर कारवाई की मांग की। प्रदर्शनकारी बच्चा मुखिया, छोटा मुखिया, लालू मुखिया, सामनाथ कुमार, शंभू मुखिया, सिकेंद्र मुखिया, दिनेश मुखिया, सतन मुखिया, मिठू कुमार, रामजी चौधरी, राज कुमार मुखिया व योगिंद्र मुखिया ने बताया कि बीते 28 फरवरी को श्रीनगर पंचायत के वार्ड नं 3 में केंद्र संख्या 64 पर आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए वार्ड में आम सभा का आयोजन किया गया था जहा चयन से पहले मितहा बीडीओ व महिला पर्यवेक्षिका ने एक रजिस्टर पर लोगो से हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाए।  चयन प्रक्रिया को ताख पर रख महिला पर्यवेक्षिका ने पक्षपात करने लगी। जिसका सभा में उपस्थित लोगो विरोध किया। चयन प्रकिया का कोरम पूरा करने के लिए कहने पर महिला पर्यवेक्षिका ने आग बबूला हो गयी तथा बीडीओ ने चयन प्रक्रिया को स्थगित कर वापस लौट गए तथा अपने पद का दुरुपयोग कर पर्यवेक्षिका ने एक अभ्यर्थी को यूपी अपने आवास पर बुलाकर चयन पत्र दे दिया। वही बीडीओ पत्रालाल ने बताया की सभा की करवाई अस्थागित करते ह...

पुलिस की कार्रवाई के बाद 477 किलो 530 ग्राम फेंके अधपके अफीम के पौधे बरामद

Image
सेरुणा  थाना क्षेत्र में सावंतसर गांव की रोही के एक खेत से अधपके अफीम की फसल के फेंके पौधे जब्त किए हैं. पुलिस के अनुसार सावंतसर गांव की रोही में एक खेत में अफीम की खेती की गई और फसल पकने पर उसकी महक फैलने पर आसपास के लोगों को पता चलने व पुलिस की कार्रवाई के डर से अधपकी फसल को काट कर सुनसान क्षेत्र में फेंकने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने गश्त के दौरान 477 किलो 530 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए.पुलिस टीम के साथ थानाधिकारी सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गश्त के लिए निकले थे एवं शाम पांच बजे बादनूं से सूडसर सड़क पर सावंतसर गांव की रोही में सूनसान बारानी खेत में हरे पौधे फेंके नजर आए. सड़क से करीब 20 फ़ीट अंदर काटकर फेंके गए हरे पौधों की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पौधे अफीम के होने पाए गए. इन अफीम के पौधे पर डोडे व फूल लगे थे एवं पकाई से पहले ही फेंक दिए गए. पुलिस ने थाने लाकर इनका वजन किया तो यह 477 किलो 533 ग्राम हुए. इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपी गई है. F...

बेगूसराय के रहने वाले TTE ने ट्रेन में महिला पर किया पेशाब, आरोपित को रेलवे ने नौकरी से निकाला

Image
 कोलकाता  से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक टीटीइ पर एक महिला पर पेशाब करने का आरोप लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जब इस मामले की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए आरोपित टीटीइ को नौकरी से निकाल दिया है. बिहार के किऊल से सवार हुई महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. गिरफ्तार टीटीइ बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में तैनात है. हालांकि इस अकाल तख्त एक्सप्रेस में उसकी ड्यूटी नहीं थी. उस पर आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी और वह नशे की हालत में था. रेल मंत्री द्वारा किया गया ट्वीट पति के साथ क्यूल से अमृतसर जा रही थी महिला  राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने इस विषय में मंगलवार को बताया कि राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर बिहार के किऊल से अमृतसर जा रहे थे . शिकायतकर्ता के अनुसार 13 मार्च की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया. लखनऊ के चारबाग स्टेशन स...

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे लोग ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार गंभीर पांच की मौ/त,

Image
मधेपुरा :- जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भंयकर था कि ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पांच जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे। घटना में जख्मी चार लोगों को चौसा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को भागलपुर रेफर कर दिया है। सभी व्यक्ति सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी व ग्वालपाड़ थानाक्षेत्र के भलुआही से ऑटो पर सवार होकर भागलपुर के महादेवपुर घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई। मरने वाले में राधे राम (60), चालक राजा स्वर्णकार (25), कैलाश मंडल (55), धिरेन मंडल (30), सोहगिया देवी (68) शामिल हैं। सभी सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी गांव के थे। वहीं, जख्मी में सतरह...

पानापुर मे बिजली बिल बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई 50से अधिक घरों का काटा गया बिजली

Image
छपरा  : पानापुर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर बकाए राशि की वसूली की जा रही है। जिन बकाएदारों द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही, उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इस संबंध में जेई भोला ठाकुर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास दो माह से अधिक दो हजार रुपये से अधिक बकाया है। उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। यह अभियान मार्च तक प्रतिदिन चलेगा।अगर बिना पैसा जमा किये लाइट जोड़वाने पर पकड़े जाने पर शख्श करवाई किया जायेगा विभाग द्वारा फतेहपुर, सलेमपुर, बसंतपुर में 50 से अधिक बिजली बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

यूपी से शराब लेकर आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई मौके पर मौत

Image
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र में शनिवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार आ रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के रकबा खाप निवासी बलिस्टर सहनी के पुत्र पुनीत सहनी एवं गिदहा मलाही टोला निवासी इनर सहनी के पुत्र उपेंद्र सहनी के रूप में की गई है घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र स्थित राजपुर गांव के समीप शराब के साथ आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। घटना शनिवार तड़के करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि दोनों युवक सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब लेकर आ रहे थे। श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से श्रीपुर-मजिरवां के रास्ते आ रहे थे। इस दौरान राजपुर खाप के समीप सड़क के...

महाराजगंज बिजली विभाग एसडीओ की मुखिया ने की पिटाई, गाड़ी मे लगाई आग

Image
सिवान में बिजली विभाग के एसडीओ की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है। एसडीओ दरौंदा प्रखंड के चकरी गांव में बिजली विभाग के बकाया रुपये की वसूली करने गए थे इसी दौरान गांव के मुखिया और समर्थकों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। आपको बताते चले की , पांडेपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह ने अपने परिवार के साथ बिजली विभाग एसडीओ शकील अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओ शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उनका इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र महाराजगंज में किया गया। जहां उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मुखिया के समर्थकों ने एसडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर महाराजगंज बिजली विभाग के एसडीओ वहां से भागे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

नकली सोने का बिस्कुट थमा कर सचिवालय के महिला कर्मी से ठग लिया असली आभूषण

Image
 पटना:- राजधानी में सोने का बिस्कुट थमा सचिवालय के महिला कर्मी से असली सोने का आभूषण ठगने का मामला सामने आया है.मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू की रहने वाली सचिवालय कर्मी पुर्णिमा कुमारी ने गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. घटना शुक्रवार की सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है, जब वह महेंद्रू से सचिवालय जाने के लिए ऑटो पर सवार हुई थी.ऑटो पर पहले से ड्राइवर के अलावा एक शख्स आगे और दो पीछे बैठे हुए था.ऑटो चालक ने ऑटो खराब होने को कह डीएम आवास के पास पीड़िता को उतार दिया. इतना कहने के बाद सभी ऑटो लेकर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही गाँधी मैदान की पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू कर दिया है. पुर्णिमा कुमारी ने बताया कि सबसे पहले एक शख्स ने मुझसे नकली सोने का बिस्कुट दिखाकर पूछा कि क्या यह आपका है. जब मैंने मना किया तो उसने कहा कि यह असली सोने की बिस्कुट हैं.इसके बाद बगल के एक शख्स ने पैकेट से नोट का बंडल निकाल कर दूसरे शख्स को थमा दिया और कहने लगा कि मुझे दे दीजिए. यही नहीं उसने अपने गले से सोने की चेन भी निकाल कर दे दिया. इतने में आगे बैठे शख्स ने मुझसे कहा कि आप ले लीज...

निगरानी विभाग विकास कुमार ने CO को किया रंगे हाथ गिरफ्तार 9000/- घुस के साथ

Image
  मुजफ्फरपुर :- नीगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर में एक सीओ को 9 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार पर पेंशन फॉर्म और प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए घूस मांगने का आरोप है। आपको बताते चलें कि फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी सीओ को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरउगन गांव निवासी अजीत कुमार के पिता रामलखन राय चौकीदार थे। उनकी मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी। उनके मृत्युपरांत अपनी मां के नाम पर अजित कुमार ने पेंशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन मोतीपुर प्रखण्ड के अंचल अधिकारी अरविन्द कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति के लिए बकाया सहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए उनसे 9 हजार घूस मांग रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर सीओ और राजस्व कर्मचारी ने मिलकर इनका काम रोक के रखा था। अंत में थक हार कर पीड़ित अजीत कुमार ने 20 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया। For The YouTube - G2N B...