Posts

डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की नयागांव स्टेशन पर मनाया गया 132वा जयंती समारोह

Image
सोनपुर  :-  प्रखंड के अंतर्गत नयागांव स्टेशन परिसर में 132 वां डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विशाल जयंती समारोह शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, महुआ विधायक मुकेश रौशन, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी सहित अन्य बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने शहीद राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया । 132 वां जयंती समारोह के अवसर पर डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मुकेश रोशन ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के बनाने अहम भूमिका निभाए वैसे में उस रास्ते पर पढ़ लिख कर के ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। सभी लोगों को बनाये गए संविधान को मानते हुए क्षेत्र, समाज को विकसित करने के लिए सभी लोग तत्पर रहे तभी क्षेत्र और राज्य देश विकसित हो सकता है।  वही पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने कह...

सारण जिला के जलालपुर थानान्तर्गत 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तारl जाने क्या क्या मिला

Image
बिहार  मे 30.03.23 को सारण जिला जलालपुर थानान्तर्गत जलालपुर बाजार में छपरा की तरफ से 01 मोटरसाईकिल पर सवार 03 अपराधि पुलिस गाड़ी को देखकर भाग रहे अपराधियों को पकड़ा गया। पकड़ायें अपराधि का नाम 1. अभिषेक कुमार गिरी, पिता राजेश गिरी, सा० सलिमापुर मठिया, थाना गौरा ओ०पी० (मढ़ौरा थाना) 2. रूपेश कुमार, पिता मनोज गिरी, सा० सलिमापुर मठिया थाना गौरा ओ०पी० (मढ़ौरा), 3. विशाल कुमार सिंह, पिता-मेघनाथ सिंह, सा० उसरी खुर्द, थाना इसुआपुर सभी जिला सारण बताया गया। पूछ-ताछ एवं तलासी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 03 चाकू 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं0-69/23, दिनांक 30.03.23 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कि जा रही है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

मुजफ्फरपुर जिला सुसता पंचायत में छापमारी के दौरा कारबाइन और पिस्टल बरामद

Image
बिहार  STF द्वारा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के सहयोग से सदर (मुजफ्फरपुर थानान्तर्गत सुसता पंचायत के कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन में छापामारी कर 01 देशी कारबाईन, 01 देशी पिस्टल बरामद किया गया। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 4 जिंदा बम

Image
इमामगंज थाना  दिनांक 28.03.2023 को सुबह लगभग 03 से 04 बजे सुनसान जगह पर एक बम फटने की आवाज आने तथा पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क के किनारे कुछ देशी बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही इमामगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवई करते हुए घटनास्थल पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क पर पहुंच कर 4 देशी सुतली बम को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है तथा अग्रीम कार्रवाई किया जा रहा है। सुनसान जगह पर बम फटने से किसी सामान / व्यक्ति को कोई क्षति नहीं हुआ है तथा घटनास्थल से कागज़ के कुछ टुकड़े मात्र बरामद हुआ है। इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी का पता किया जा रहा है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

चयन प्रक्रिया में धांधली को ले लोगो ने किया प्रदर्शन ।

Image
बिहार ठाकरहा   सेविका चयन में धांधली के खिलाफ लोगो ने सोमवार को बाल विकास कार्यालय ठकराहां के समक्ष प्रदर्शन कर चयन रदद् करने व दोषियों पर कारवाई की मांग की। प्रदर्शनकारी बच्चा मुखिया, छोटा मुखिया, लालू मुखिया, सामनाथ कुमार, शंभू मुखिया, सिकेंद्र मुखिया, दिनेश मुखिया, सतन मुखिया, मिठू कुमार, रामजी चौधरी, राज कुमार मुखिया व योगिंद्र मुखिया ने बताया कि बीते 28 फरवरी को श्रीनगर पंचायत के वार्ड नं 3 में केंद्र संख्या 64 पर आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए वार्ड में आम सभा का आयोजन किया गया था जहा चयन से पहले मितहा बीडीओ व महिला पर्यवेक्षिका ने एक रजिस्टर पर लोगो से हस्ताक्षर व अंगूठा लगवाए।  चयन प्रक्रिया को ताख पर रख महिला पर्यवेक्षिका ने पक्षपात करने लगी। जिसका सभा में उपस्थित लोगो विरोध किया। चयन प्रकिया का कोरम पूरा करने के लिए कहने पर महिला पर्यवेक्षिका ने आग बबूला हो गयी तथा बीडीओ ने चयन प्रक्रिया को स्थगित कर वापस लौट गए तथा अपने पद का दुरुपयोग कर पर्यवेक्षिका ने एक अभ्यर्थी को यूपी अपने आवास पर बुलाकर चयन पत्र दे दिया। वही बीडीओ पत्रालाल ने बताया की सभा की करवाई अस्थागित करते ह...

पुलिस की कार्रवाई के बाद 477 किलो 530 ग्राम फेंके अधपके अफीम के पौधे बरामद

Image
सेरुणा  थाना क्षेत्र में सावंतसर गांव की रोही के एक खेत से अधपके अफीम की फसल के फेंके पौधे जब्त किए हैं. पुलिस के अनुसार सावंतसर गांव की रोही में एक खेत में अफीम की खेती की गई और फसल पकने पर उसकी महक फैलने पर आसपास के लोगों को पता चलने व पुलिस की कार्रवाई के डर से अधपकी फसल को काट कर सुनसान क्षेत्र में फेंकने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने गश्त के दौरान 477 किलो 530 ग्राम अफीम के पौधे बरामद किए.पुलिस टीम के साथ थानाधिकारी सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गश्त के लिए निकले थे एवं शाम पांच बजे बादनूं से सूडसर सड़क पर सावंतसर गांव की रोही में सूनसान बारानी खेत में हरे पौधे फेंके नजर आए. सड़क से करीब 20 फ़ीट अंदर काटकर फेंके गए हरे पौधों की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पौधे अफीम के होने पाए गए. इन अफीम के पौधे पर डोडे व फूल लगे थे एवं पकाई से पहले ही फेंक दिए गए. पुलिस ने थाने लाकर इनका वजन किया तो यह 477 किलो 533 ग्राम हुए. इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंपी गई है. F...

बेगूसराय के रहने वाले TTE ने ट्रेन में महिला पर किया पेशाब, आरोपित को रेलवे ने नौकरी से निकाला

Image
 कोलकाता  से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक टीटीइ पर एक महिला पर पेशाब करने का आरोप लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जब इस मामले की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिली तो उन्होंने एक्शन लेते हुए आरोपित टीटीइ को नौकरी से निकाल दिया है. बिहार के किऊल से सवार हुई महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. गिरफ्तार टीटीइ बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में तैनात है. हालांकि इस अकाल तख्त एक्सप्रेस में उसकी ड्यूटी नहीं थी. उस पर आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी और वह नशे की हालत में था. रेल मंत्री द्वारा किया गया ट्वीट पति के साथ क्यूल से अमृतसर जा रही थी महिला  राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने इस विषय में मंगलवार को बताया कि राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर बिहार के किऊल से अमृतसर जा रहे थे . शिकायतकर्ता के अनुसार 13 मार्च की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया. लखनऊ के चारबाग स्टेशन स...

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे लोग ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार गंभीर पांच की मौ/त,

Image
मधेपुरा :- जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भंयकर था कि ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पांच जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे। घटना में जख्मी चार लोगों को चौसा अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को भागलपुर रेफर कर दिया है। सभी व्यक्ति सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी व ग्वालपाड़ थानाक्षेत्र के भलुआही से ऑटो पर सवार होकर भागलपुर के महादेवपुर घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई। मरने वाले में राधे राम (60), चालक राजा स्वर्णकार (25), कैलाश मंडल (55), धिरेन मंडल (30), सोहगिया देवी (68) शामिल हैं। सभी सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी गांव के थे। वहीं, जख्मी में सतरह...

पानापुर मे बिजली बिल बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई 50से अधिक घरों का काटा गया बिजली

Image
छपरा  : पानापुर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर बकाए राशि की वसूली की जा रही है। जिन बकाएदारों द्वारा राशि जमा नहीं की जा रही, उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इस संबंध में जेई भोला ठाकुर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास दो माह से अधिक दो हजार रुपये से अधिक बकाया है। उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। यह अभियान मार्च तक प्रतिदिन चलेगा।अगर बिना पैसा जमा किये लाइट जोड़वाने पर पकड़े जाने पर शख्श करवाई किया जायेगा विभाग द्वारा फतेहपुर, सलेमपुर, बसंतपुर में 50 से अधिक बिजली बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

यूपी से शराब लेकर आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई मौके पर मौत

Image
गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र में शनिवार तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार आ रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के रकबा खाप निवासी बलिस्टर सहनी के पुत्र पुनीत सहनी एवं गिदहा मलाही टोला निवासी इनर सहनी के पुत्र उपेंद्र सहनी के रूप में की गई है घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र स्थित राजपुर गांव के समीप शराब के साथ आ रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। घटना शनिवार तड़के करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि दोनों युवक सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब लेकर आ रहे थे। श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से श्रीपुर-मजिरवां के रास्ते आ रहे थे। इस दौरान राजपुर खाप के समीप सड़क के...

महाराजगंज बिजली विभाग एसडीओ की मुखिया ने की पिटाई, गाड़ी मे लगाई आग

Image
सिवान में बिजली विभाग के एसडीओ की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामला महराजगंज थाना क्षेत्र का है। एसडीओ दरौंदा प्रखंड के चकरी गांव में बिजली विभाग के बकाया रुपये की वसूली करने गए थे इसी दौरान गांव के मुखिया और समर्थकों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। आपको बताते चले की , पांडेपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह ने अपने परिवार के साथ बिजली विभाग एसडीओ शकील अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एसडीओ शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उनका इलाज प्राथमिक उपचार केंद्र महाराजगंज में किया गया। जहां उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मुखिया के समर्थकों ने एसडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर महाराजगंज बिजली विभाग के एसडीओ वहां से भागे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 7764815013 Facebook PAGE & GROUP - G2N BiHaR Email- gnewsnetwork13@gmail.com

नकली सोने का बिस्कुट थमा कर सचिवालय के महिला कर्मी से ठग लिया असली आभूषण

Image
 पटना:- राजधानी में सोने का बिस्कुट थमा सचिवालय के महिला कर्मी से असली सोने का आभूषण ठगने का मामला सामने आया है.मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू की रहने वाली सचिवालय कर्मी पुर्णिमा कुमारी ने गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. घटना शुक्रवार की सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है, जब वह महेंद्रू से सचिवालय जाने के लिए ऑटो पर सवार हुई थी.ऑटो पर पहले से ड्राइवर के अलावा एक शख्स आगे और दो पीछे बैठे हुए था.ऑटो चालक ने ऑटो खराब होने को कह डीएम आवास के पास पीड़िता को उतार दिया. इतना कहने के बाद सभी ऑटो लेकर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही गाँधी मैदान की पुलिस ने सीसीटीवी जांच शुरू कर दिया है. पुर्णिमा कुमारी ने बताया कि सबसे पहले एक शख्स ने मुझसे नकली सोने का बिस्कुट दिखाकर पूछा कि क्या यह आपका है. जब मैंने मना किया तो उसने कहा कि यह असली सोने की बिस्कुट हैं.इसके बाद बगल के एक शख्स ने पैकेट से नोट का बंडल निकाल कर दूसरे शख्स को थमा दिया और कहने लगा कि मुझे दे दीजिए. यही नहीं उसने अपने गले से सोने की चेन भी निकाल कर दे दिया. इतने में आगे बैठे शख्स ने मुझसे कहा कि आप ले लीज...

निगरानी विभाग विकास कुमार ने CO को किया रंगे हाथ गिरफ्तार 9000/- घुस के साथ

Image
  मुजफ्फरपुर :- नीगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर में एक सीओ को 9 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार पर पेंशन फॉर्म और प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए घूस मांगने का आरोप है। आपको बताते चलें कि फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी सीओ को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरउगन गांव निवासी अजीत कुमार के पिता रामलखन राय चौकीदार थे। उनकी मौत कुछ दिनों पहले हो गई थी। उनके मृत्युपरांत अपनी मां के नाम पर अजित कुमार ने पेंशन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन मोतीपुर प्रखण्ड के अंचल अधिकारी अरविन्द कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति के लिए बकाया सहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए उनसे 9 हजार घूस मांग रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर सीओ और राजस्व कर्मचारी ने मिलकर इनका काम रोक के रखा था। अंत में थक हार कर पीड़ित अजीत कुमार ने 20 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया। For The YouTube - G2N B...

रसूलपुर चट्टी की सिमरन खातून ने 7 वर्ष की उम्र में नाजिरा कुरआन ए पाक मुकम्मल किया!

Image
रसूलपुर     बाजार के मोहम्मद शकील मंसूरी की 7 वर्ष की बेटी सिमरन खातून ने 16  फरवरी 2023 दिन जुमेरात को नाजिरा कुरआन-ए-पाक मुकम्मल करके अपने गांव का नाम रोशन किया !                                     सिमरन खातून  सिमरन खातून के नाजिरा   कुरआन-ए-पाक मुकम्मल होने पर इसके मां-बाप और इसके घर के सब लोग और गांव के लोग बहुत ज्यादा खुश हैं ! सिमरन खातून ने नाजिरा कुरआन ए पाक रसूलपुर चट्टी के कादरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोबशशिर मिस्बाही के पास मुकम्मल की है रसूलपुर कादरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना   मोबशशिर मिस्बाही के पास रसूलपुर कादरी जामा मस्जिद में 100 छोटे बड़े बच्चे और बच्चियां कुरआन-ए-पाक और दीन-ए-इस्लाम की तालीम हासिल कर रहे हैं

मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग के बाद पुलिस आई हरकत में

Image
                         CCTV कैमरे में कैद किडनैपिंग की तस्वीर    बिहार में अपराधियों का तांडव लागतार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर आये दिन कहीं न कहीं से हत्या,लूट,किडनेपिंग की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अहियापुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर कार सवार बदमाशों द्वारा एक युवती को अगवा करने की घटना का सच कुछ और ही निकला। दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस प्रसाशन की पेट्रोलिंग पर ही सवाल उठाया जाना शुरू कर दिया गया है। यहां, युवती को जबरन गाड़ी में बिठाने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पुलिस को बदमाशों की करतूत कैद मिली। लेकिन करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद अब यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का निकला।फिलहाल पुलिस ने दोनों को अपनी सुरक्षा में रख लिया। बताया जा रहा है कि, पुलिस टीम को जब इस घटना की जानका...

बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली छपरा में भारी बवाल

Image
बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग संपन्न हो गया. अंतिम चरण में नालंदा में बोगस वोटिग डालने से मना करने पर युवक को गोली मार दिया गया तो वहीं छपरा में पोलिंग बूथ पर बवाल हुआ है. इसके साथ ही दूसरे कई जगहों से भी हल्की फुल्की झड़प की खबर है. बिहार में बुधवार को 17 नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए मतदान हुआ. इसमें सूबे के 23 जिलों के 7088 बूथों एव 286 चलंत बूथों पर वोट डाले गए. इस चरण में 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया है. दूसरे चरण में 57.17 फीसदी मतदान हुआ. इधर राजधानी पटना में शाम 5 बजे तक महज 34 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 36% पुरुष तथा 33% महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण के लिए हुए मतदान का परिणाम शुक्रवार 30 दिसंबर को आएगा. नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली निकाय चुनाव के दौरान नालंदा में गोलीबारी की बात सामने आ रही है. यहां बिहार शरीफ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के बूथ नंबर पांच पर अपराधियों ने पोलिंग एजेंट मो. आकिब खान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आकिब खान को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में...

मांझी के नसीरा में आग लगने से लाखों रुपये की संपति जल कर राख

Image
मांझी :- दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव में भीषण आग लगने से दो लोगों की सम्पति को काफी क्षति पहुंची है। वहीं आग बुझाने के क्रम में एक युवक झुलस कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद गौतम महतो के दालान में अचानक आग लग गई। देखते हीं देखते आग तेजी से फैल गई और बगल में रखे खोंप व रूपन महतो के धान के बोझे में पकड़ लिया। आस-पास मौजूद लोगों के द्वारा शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। दर्जनों ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद पम्पिंग सेट की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका, तबतक हजारो रुपये मूल्य के अनाज व कपड़े समेत अनेक सामान जलकर राख हो चुके थे। वहीं आग बुझाने के प्रयास में गौतम महतो का पुत्र सुनील महतो झुलसकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कोहड़ा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। आगलगी की इस भीषण घटना में गौतम महतो के दालान में रखे करीब 3 क्विंटल चावल, कपड़े, चौकी, खोंप में रखे भूसे समेत करीब 10 क्विंटल गे...

रसूलपुर में पूर्व विधायक धूमल सिंह ने कम्प्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन

Image
  एकमा:-  स्थानीय चट्टी पर फिट स्किल डेवलपमेंट टेक्नो कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमन सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज का समय कम्प्यूटर का है शहरों में तो इस प्रकार की संस्था आसानी से मिल जाती है जहां छात्र एवं छात्राएं आसानी से कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर लेते है। इस संस्था के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को भी आसानी से कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो जाएगा। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी गुप्ता ने बताया कि करोना काल के बाद से डिजिटल से ज्यादा काम हो रहा है जिससे बेरोजगारी की संख्या बढ़ी है इसको देखते हुए रसूलपुर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण लेने के बाद इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। केंद्र के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बरसों से मेरा भी एक सपना था कि क्षेत्र के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मैं भी कुछ करूं हमारे गार्जियन तुल्य ओपी गुप्ता के निर्देशन में मैने इस केंद्र की स्थापना किया ताकि बेहतर कंप्यूटर ज्ञान...

उत्तर प्रदेश के विकास राज्य मंत्री के साथ मांझी 1 जिला परिषद भी अंग वस्त्र से हुए सम्मानित

Image
  सारण  जिला परिषद आवास में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जयमित्रा देवी एवं प्रतिनिधि अमरनाथ राय जी द्वारा भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त श्री बीवी टंडन जी के सुपुत्र एवं बिहार के पूर्व गवर्नर श्री लालजी टंडन जी के भतीजा उत्तर प्रदेश सरकार के वर्तमान मे शहरी एवं विकास राज्य मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी उर्फ़ गोपाल टंडन जी के भाई श्रीमान प्रतीक टंडन जी एवं साथ ही सारण जिला परिषद मांझी भाग 1 जिला परिषद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी उर्फ क्रांति बाबा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर अतिथियो का सत्कार आज की युग से नही बल्कि बहुत पहले से ही करने का परम्परा चलते आ रहा है।अतिथि देवो भव का सही अर्थ इस सारण जिला की धरती पर देखने को मिलती है।मुझे अति प्रसन्ता होती है कि मैं इस सारण की धरती पर आने का मौका मिला।वही जिला परिषद अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि ने सारण के प्रति उनके इस लगाव को देख कर उन्हें धन्यवाद दिया। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 7764815013 Email => gnewsnetwork13@gmail.com

बाइक सवार अपराधियों ने लूटे दो किलो सोना और ढाई लाख नकदी, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Image
पटना:- बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दो किलो सोना समेत ढाई लाख रुपये लूट लिए है. यह घटना गुरुवार की सुबह बिहटा के कन्हौली बाजार की है. आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता गुरुवार की सुबह दुकान खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और करीब दो किलो सोना और ढाई लाख रुपये नकदी लूट लिए. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दिया. घटना की सूचना बिहटा और नेउरा पुलिस को मिलते ही आनन फानन में क्षेत्र की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी. लेकिन, खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है.   दुकान का ताला खोलते समय अपराधियों ने सटा दी पिस्‍टल कन्‍हौली बाजार में गुप्‍ता ज्‍वेलर्स आभूषण दुकान है. आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे जितेंद्र गुप्‍ता अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे. जैसे ही उन्‍होंने दुकान खोलने का प्रयास किया. तभी अपराधियों ने पिस्‍टल सटाकर उनके पास से थैला लूट लिया. इसके बाद जब उन्होंने हो-हल्ला किया तो लोगों की भीड़ भी जुट गई. लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल देख कि...

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, बेटे की मौके पर मौत, पिता जख्मी

Image
बिहार :- बिहार के आरा में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. इस हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पिता बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.   मामला, कोईलवर थाना क्षेत्र के छपरा फोरलेन का है. मृतक के भाई सतीश कुमार के मुताबिक, डब्लू मांझी अपने पिता हरिकिशुन मांझी को बाइक पर बैठा कर किसी काम से आरा गए थे. काम खत्म होने के बाद दोनों बाइक से अपने घर कुतुबपुर गांव आ रहे थे. इसी दौरान कोईलवर के राजापुर गांव स्थित फोरलेन पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. आरा-छपरा फोरलेन पर लगा जाम सड़क दुर्घटना में मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए आरा-छपरा फोरलेन पुल पर आगजनी कर घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम को हटाया.. मामले में कोईलवर थाना के हवलदार शंभू कुमार ने बताया, "...

पटना, सारण, भोजपुर समेत कई जिलों में रुकेगा बालू का अवैध खनन

Image
बिहार:-  बिहार में बालू का अवैध खनन रोकने के लिए सरकार के द्वारा नया प्लान तैयार किया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, सारण, भोजपुर समेत कई जिलों में बालू का अवैध खनन रोकने के लिए छापामारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया हैं। खबर के अनुसार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश पर जिन जिलों में सबसे ज्यादा बालू का अवैध खनन हो रहा है उन जिलों की सड़कों को सूचीबद्ध करते हुए छापामारी अभियान चलाया जायेगा, ताकि बालू के अवैध खनन को रोका जा सके।आपको बता दें की पटना, सारण, भोजपुर, मधेपुरा, बांका जैसे जिलों में बालू का अवैध खनन सबसे ज्यादा हो रहा हैं। रातों-रात बड़े ट्रक और ट्रैक्टर के माध्यम से नदियों की बालू निकली जा रही हैं और एक जिले से दूसरे जिले पहुंचाया जा रहा हैं। बिहार में बालू के अवैध खनन होने से सरकार के राजस्व को काफी नुकसान पहुंच रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जिलों की सड़कों को सूचीबद्ध करते हुए छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे लोगों पर कारवाई की जा सके। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 7764815013 Email => gnew...

बाइक सवार तीन अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी को मारी गोली गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

Image
एकमा=> एकमा प्रखण्ड के धानाडीह गांव के काली माता मंदिर के समीप रसूलपुर- मांझी थाने की सीमा पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी व रसूलपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी बिपिन कुमार शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली दाहिने गर्दन में लगकर पार कर गयी है। आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया जहां डाँ. ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बिपिन कुमार शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता कि प्रत्येक दिन की भाती शनिवार को बिपिन कुमार शर्मा और अपने गांव निवासी व्यवसायी मित्र अनूप कुमार शर्मा के बाइक से दूकान बंद कर संध्या में घर जा रहे थे इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिपिन कुमार शर्मा की हत्या करने की नियत से दाहिने तरफ गर्दन में गोली मार कर अपराधियो ने मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव की ओर फरार हो गये. घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है । For The YouTube => G2N BiHaR For the...

एकमा के तिलकार गांव में आग लगने से चार घर सहित 12 बकरी जलकर राख

Image
एकमा:-  प्रखंड के तिलकार गांव में बुधवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते चार भाईयों की झोपड़ी नुमा घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट गए। बताया गया है कि तिलकार गांव के नूर हसन, मंजूर हसन, महम्मद हुसैन, खुश महम्मद का घर अचानक जल कर खाक हो गया। दौरान उस घर में रखे गेहू, चौकी, गहना, 12 बकरी, तीन मोबाईल, साईकिल सहित लगभग डेढ लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गयी। बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य गांव में आयी एक बरात में शामिल होने गये थे।               आग लगी का शिकार हुए परिजन   इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से घरों में आग लग गयी। अग्निशामक यंत्र और ग्रामीणों के सहयोग से गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया और अन्य घरों को जलने से बचा लिया। बताया जाता है कि आगलगी से पीड़ित परिवार ठंढ़ के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवन वसर करने के लिए मजबूर हो गया है। परिजनों का कहना है कि नूर मोहम्मद की बेटी की शादी आगामी मई महीने में थी। इस अग्निकांड में शादी के लिए रखे संबंधी जलकर नष्ट हो गए हैं। उधर विधायक ...

पति के मौत के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा, बना कैतूहल

Image
  मोतिहारी =>  जिले के आदापुर प्रखंड क्षेत्र के बरवा गांव में एक बुर्जुग दंपति की मौत महज कुछ समय के अंतराल में होने के बाद लोगों में चर्चा बना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार बरवा गांव निवासी गणेश साह(80वर्षीय) और तारा देवी (77 वर्षीय) की मौत महज कुछ घंटे के अंतराल में हो गयी। पहले पति उसके कुछ घंटे बाद पत्नी की मौत हो गयी है। मौत के बाद बुुजुर्ग दम्पति का दाहसंस्कार एक ही चिता पर किया गया है। मृतक दम्पति के पुत्र राजीव साह बताते हैं कि उनके पिता गणेश साह रविवार शाम बाजार से टहल कर घर आये और भोजन किया। रात में सोने गये सोये रह गये । सोमवार सुबह उनका दाह संस्कार करने श्मशान घाट पर आये थे। उसी समय घर से खबर आयी की मां भी चल बसी।अब दोनों का दाह संस्कार एक ही चिता पर किया जा रहा है।मृतक दम्पति के चार पुत्र है।चारों की शादी हो चुकी है। चारो पुत्र बाल बच्चेदार है।दोनो बुजुर्ग दम्पति की ऐसी मौत होने की सूचना पाकर बड़ी संख्या मे लोग उनका दर्शन करने पहुंचे है। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 6207920485 Email => gnewsnetwork13@gmail.com

तलाब मे डूबने से महिला की मौके पर ही

Image
  बेतिया => बेतिया के तालाब में सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ. तालाब से महिला का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के टिंलगी बहुवरवा गांव की बतायी जा रही है.   तालाब में तैरता हुआ मिला शव जानकारी के अनुसार सरेह के पोखर में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ. शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.   पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस का कहना है कि पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के टिंलगी बहुवरवा गांव के सरेह के पोखर में सोमवार की सुबह अज्ञात महिला का शव मिला. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुरुषोत्तमपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह क...

गृह क्लेश से परेशान महिला ने लगाई फांसी पति ने खाया जहर मौके पर हुई

Image
मीरपुर => जिले में राठ कोतवाली के धनौरी गांव में गृह कलह से तंग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पत्नी की मौत पर पति ने भी सीएचसी के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जहर खाने से पहले पति बोला- मैं भी उसके बिना जीना नहीं चाहता हूं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धनौरी गांव निवासी सोनम जिनका उम्र 27 वर्ष था सोमवार सुबह सात बजे आंगन में साड़ी से फंदा बना छत के कुंडे से फांसी लगा ली। सुबह जब सास मीरा ने बहू को फांसी पर लटका देखा तो चीख पड़ी। परिजन महिला को आनन-फानन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर चतुर्भुज सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुन पति सोनू ने सीएचसी के बाहर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतका के पति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। सोमवार सुबह करीब चार बजे गांव में हो रही रामलीला देखने चला गया। घर पर उसकी मां और पत्नी दोनों सो रहीं थीं। उसके पिता रिश्तेदार के यहां गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी बिना कारण पत्नी ने फांसी...

ताजपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी, स्थिति नाजुक

Image
  मांझी   :- मांझी प्रखंड के ताजपुर स्थित माधव सिंह कॉलेज के सामने दो मोटरसाइकिल की हुई जबरदस्त टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना रविवार की शाम पौने पांच बजे की है जहाँ दो बाइक सवार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे थे तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण दोनों आपस में टकरा गए।टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार कुछ दूरी पर गिर पड़े।जोड़ की टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गए।जिससे वे अपना गांव तथा नाम बताने में असमर्थ थे। वहीं घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ ने टैंपू से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास कर ही रहे थे तब तक माझी थाना पुलिस तथा ताजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह के मदद से घायलों को पुलिस वाहन में ही बैठा कर माझी पीएचसी पहुंचाया गया।जहां उनकी स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।फिलहाल एक की पहचान यूपी के बैरिया थाना का बताया जा रहा है। जबकि दूसरे की पहचान नही हो पाई है। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 6207920485 Email=> gnewsnetwork13@gmail.com

8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, सूतक लगेगा या नहीं, क्‍या बरतनी होगी सावधानी? पढ़े पूरी खबर G2N BiHaR पर

Image
एकमा (सारण) :- 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इसी दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भी है. ज्‍यादातर लोग मान रहे हैं कि ये चंद्र ग्रहण पूर्वी भारत में दिखाई देगा, इसलिए भारत में हर जगह सूतक मान्‍य नहीं होगा. लेकिन ज्‍योतिषाचार्य पं. दिग्विजय पाण्डेय का कहना है कि 8 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण सिर्फ पूर्वी भार‍त ही नहीं, बल्कि देश के तमाम हिस्‍सों में दिखाई देगा. फर्क सिर्फ इतना है कि बिहार, बंगाल, ओडिशा आदि पूर्वोत्‍तर भारत के तमाम इलाकों में ये खग्रास रूप में और शेष भारत में खंडग्रास रूप में दिखेगा. लेकिन सूतक हर हाल में मान्‍य होगा. चंद्र ग्रहण का समय => ज्‍योतिषाचार्य की मानें तो भारतीय समय के अनुसार अगर दुनिया में चंद्र ग्रहण की शुरुआत 8 नवंबर को दोपहर में 02 बजकर 39 मिनट पर होगी. लेकिन भारत में ग्रहण चंद्रोदय के समय से दिखाई देगा. भारत में चंद्र ग्रहण की शुरुआत शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और शाम को 06 बजकर 19 मिनट तक समाप्‍त हो जाएगा. पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में लोग पूर्ण चंद्र ग्रहण के गवाह बनेंगे, वहीं देश के बाकी हिस्सों में लोगों को केवल ग्रहण का आंशिक च...

रसूलपुर में खेल प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

Image
  एकमा :- एकमा प्रखंड के चनचौरा पंचायत स्थित विकास मंच माधोपुर द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उत्क्रमित हाईस्कूल माधोपुर चनचौरा के खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में उत्क्रमित हाई स्कूल माधोपुर, जगनारायणी विद्यामंदिर माधोपुर के छात्र छात्राओं के अलावे बाल,चांड़वा आदि गांव के बच्चे शामिल थे।दो सौ मीटर की दौड़ में अरूण यादव -प्रथम ,सुमित यादव - द्वितीय , वहीं अर्जुन यादव ,दिलीप, सूरज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।सौ मीटर की दौड़ में ऋषभ,आदित्य व आयूष - विक्की को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।लड़कियों में 100 मीटर की दौड़ में जीविका पांडेय ,मनीषा व प्रतीक क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान पाने में सफल रहीं।गोली चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में निशा ,अर्चना सागर व नैना कुमारी क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल की।सुई धागा रेस में सुजाता उपाध्याय ,काजल उपाध्याय व जानकी कुमारी ने पहला ,दूसरा व तीसरा स्थान पा कर सफलता हासिल की।कार्यक्रम का संचालन करते युवक दिनेश सिंह ने कहा कि विकास मंच माधोपुर का उद्देश्य गांव जव...

जयंती पर याद किये लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल

Image
 एकमा प्रखंड के एकसार पंचायत के शोभन छपरा बाजार पर सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई।इस दौरान सरदार पटेल की तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।इस दौरान एकसार के पूर्व मुखिया पति सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी थे। आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री के कार्यकाल में छोटे छोटे टुकड़ो में बंटे रियासतो को भारतीय गणराज्य में एकीकृत कराया।जो उनकी एक महान उपलब्धि है। वही पांडेय पुर के सरपंच कमलेश पटेल ने कहा कि सरदार पटेल सभी जाति धर्मों का आदर करते थे और वे देश को एक सूत्र में बांधने के लिए बेहतर पहल किया।हमे उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान विजय पटेल, हरेंद्र कुशवाहा, नबीन सिंह पटेल, आर्मेंडर चौहान, सुनील पटेल, जितेंद्र पटेल, बीरबल पटेल, कालिका सिंह पटेल, चंदन पटेल, प्रवीण पटेल, अजय सर, दीपू पटेल, मुन्ना पटेल, ब्रजेश पटेल, अमित पटेल, विश्वरंजन कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे। For The YouTube => G2N BiHaR For the Any enquiry => +91 6207920485 Email- gne...

एकमा के राज ने जीता एथलेटिक्स के सौ मीटर की दौर में गोल्ड मेडल ।

Image
 नगर पंचायत के भटोली निवासी एकमा के लाल राज शर्मा का स्कूल गेम एंड एक्टिविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन (SGADF) एशियन गेम 2022 में खेलने के लिए चयन हुआ है। राज शर्मा के पिता व न्यूज पेपर के एजेंट प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि 12 से 16 अक्तूबर तक चले इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पुत्र ने एथलेटिक्स के सौ मीटर की दौर में गोल्ड मेडल जीता है। इसके परिणामस्वरूप अब राज शर्मा को एशियन गेम में खेलने का मौका मिल गया है। वह थाईलैंड में आयोजित होने वाले एसजीएडीएफ एशियन गेम 2022 में खेलने जाएगा। राज शर्मा के एशियन गेम में खेलने हेतु चयन होने पर एकमा के लोगों ने भी खुशी का इजहार करते हुए उसके सफलता की उसे अग्रिम बधाई दी है। For The YouTube - G2N BiHaR For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwork13@gmail.com

भाजपा केवल लोगो को छलने का काम किया है - मंजीत सिंह

Image
 भाजपा केवल छलने का काम किया है उक्त बातें बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने रविवार को चैनवा स्थित रुद्रा पैलेश में प्रखंड स्तरीय जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा वर्ग की मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान के तहत कही।भाजपा की सरकार में महंगाई बढ़ गई है।उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला गैस 350 रुपया का मिलता था जो अब 1150 रुपया का हो गया है।भजपा की सरकार नौकरी देने का नही नौकरी छीनने का काम किया है लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने सभी प्रकार के लोगो को नौकरी देने का काम कर रही है।अभी बिहार में चालीस हजार पुलिसकर्मि दस हजार एनम की बहाली की जा रही है।कैबनेट से पारित हो गया है जल्द ही सभी विभागों में खाली पदों को देखकर बहाली की जाएगी। महिलाओं के लिए उधमी योजना चलाया जा रहा है जिसमे उधम के लिए दस लाख तक का लोन दिया जा रहा जिसमे से सरकार पांच लाख रुपया माफ कर रही है।इतना ही नही हरेक जिला में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे है जिससे बिहार के बच्चो को पढ़ाई करने के लिए बाहर नही जाना पड़े।वही एकमा के पूर्ब विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने क...

SBI शाखा के सहायक मैनेजर के गाड़ी में लगी आग बाल बाल बचे सहायक मैनेजर

Image
    कटिहार :- कोढ़ा थाना व कोलासी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया चौक के निकट पुल के समीप एक कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते काफी भयावह हो गई और कार धू-धू कर जल कर राख हो गया। हालांकि उक्त घटना में कार पर सवार सहायक मैनेजर अरविंद कुमार गुप्ता बाल-बाल बच गए हैं। जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया काढ़ागोला बरारी शाखा के सहायक मैनेजर अरविंद कुमार गुप्ता ड्यूटी कर अपने आवास कटिहार लौट रहे थे। आवास लौटने के दौरान कटिहार कोढा मार्ग पर सिमरिया पुल के निकट मारुति कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर सहायक मैनेजर अरविंद कुमार गुप्ता गाड़ी से बाहर निकल गए मगर तब तक आग की लपटें काफी भयावह हो गई और देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर नियंत्रण पाने को लेकर काफी प्रयास किया गया मगर आग की लपटें काफी भयावह हो गई थी हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी कोलासी ओपी को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही कोलासी ओपी अध्यक्ष अग्निशामक वाहन को जानकारी दी और मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचकर एवं...

रसूलपुर में चली गोली मचा अफरा तफरी

Image
रसूलपुर :- मामला रसूलपुर का बताया जा रहा है जहाँ स्थानीय चट्टी से महज 700-800 मीटर की दूरी पर सती माई के पास शिवजी दुबे के मकान पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर भाग निकले। अपराधी एक ही बाइक पर दो की संख्या में थे। अपराधियों द्वारा गोली चलाने के बाद पूरे गाँव में अफरा तफरी मच गया। बताया जाता है की अपराधियो द्वारा गोली चलाने के बाद दीवाल पर गोली का निशान भी बना हुआ है।गलिमत यह था कि शिवजी दुबे के परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नही था नही तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। अभी इस घटना के वजह का पता नही चल पाया है।स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुँचकर जांच परताल में जुट गई है। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwork13@gmail.com

नही चलेगी मुखिया लोगो की मनमानी - वार्ड संघ अध्यक्ष

Image
 नही चलेगी मुखिया लोगो की मनमानी उक्त बातें एकमा वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र ने कही।बताते चले कि एकमा प्रतिनिधि भवन में 24 सितम्बर को वार्ड सदस्यों की बैठक हुई जिसमें वार्ड सदस्यों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव करने का निर्णय लिया।जिसमे वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र एवं उपाध्यक्ष सुशील कुमार मंटु को चुना गया। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद अध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र ने वार्डो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा सभी वार्डो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूँगा।अगर किसी भी पंचायत के मुखिया द्वारा किसी भी वार्ड सदस्य का अनादर किया जाएगा तो मैं उसके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।अक्सर देखा जाता है कई मुखिया द्वारा नल जल योजना का पैसा हो या नाला बनवाने का पैसा या पंचायत में अन्य योजनाओं का पैसा हो वार्ड को बिन बताए ही पैसा का उठाव कर लिया जाता है।कभी कभी तो वार्ड में आये योजनाओं की जानकारी तक भी वार्ड सदस्यों को नही दी जाती है।लेकिन अब ऐसा नही होगा।सभी पंचायत के मुखिया को वार्ड सदस्य को वार्ड में आये योजनाओं की जानकारी देना होगा अगर ऐसा नही होगा तो...

रसूलपुर में बिजली चोरी करते पकड़े गए पांच पर एफआईआर

Image
 रसूलपुर :- एकमा प्रखंड बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने सघन छापेमारी की। छापेमारी में यहां पांच लोगों को अपने घरों में चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया। जेई गौतम कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बंशी छपरा एवं अठड़ीला गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में बंशी छपरा गांव निवासी (1)रमेश सिंह पिता लक्ष्मी नारायण सिंह पर 13694 रुपये, (2)रमन सिंह पिता रामयोध्या सिंह पर 14262 रुपये,(3) संजय कुमार सिंह पर 55894 रुपये वही अठड़ीला निवासी(4) राजू साह पिता स्वामीनाथ पर 42418 रुपये (5)विकास साह पिता किशोर साह पर 9014 रुपये का फाइन लगाया गया।इनमें लोगो के घर में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते एवं टोका फंसाकर कर विजली उपयोग करते पकड़ा गया। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwork13@gmail.com

किसान पुत्र को बिहार पुलिस में चयनित होने पर किया गया सम्मानित

Image
 एकमा प्रखंड के केशरी मठिया स्थित ग्लोबल कम्प्यूटर एकेडमी के संचालक प्रिंस गिरी,संजीव गिरी ,अरविंद राय,विजय राय, परसा पूर्वी के मुखिया पुत्र सोनल गिरी द्वारा किसान सुदामा राय का पुत्र विश्वजीत राय को बिहार पुलिस में चयनित होने पर अंग बस्त्र देकर सम्मनित किया।इस दौरान विश्वजीत राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मन मे दृढ़ निश्चय होने पर आदमी को सफलता अवश्य ही मिलती है।अगर आदमी को एक दो बार मे सफलता नही मिले तो आदमी को निराश नही होना चाहिए उसे लगातार मेहनत करना चाहिए एक न एक दिन उसे सफलता अवश्य ही मिलेगी।मैंने भी कई बार प्रयास किया। कितने जगहों से छटा लेकिन मैंने हार नही मानी लगातार प्रयास करता रहा और अंत मे मुझे सफलता मिली।वही संस्था के संचालक प्रिंस गिरी ने कहा कि विश्वजीत बहुत ही कर्मठ इंसान है।इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwork13@gmail.com

बच्चे ने खोली पापा की पोल, बोला- हर रोज मम्मी के साथ करते थे ये काम, पुलिस का भी चकराया माथा

Image
नई दिल्ली => नशा नाश का जड़ होता हैं। अगर कोई व्यक्ति जरुरत से ज्यादा नशा करता हैं। तो उसका विनाश होना तय माना जाता हैं। आपके आस पास में इसके कई उदाहारण आपको मिल ही जाएंगे।   बिहार मे एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां नशेड़ी पति से तंग आकर महिला ने अपना घर छोड़ दिया। जब बच्चे से उनकी मां के बारें में पूछा गया तो उसने बताया पापा हमेशा पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। जिसके कारण मां ने घर छोड़ दिया। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का है। बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली नजराना खातून अपने पति मोहम्मद नौशाद के अत्याचार से तंग होकर पिछले तीन दिनों से घर छोड़कर गायब है। गुमशुदा नजराना खातून के 5 साल के बेटे ने बताया, मेरे पिता हर दिन शराब पीकर आते थे और मां के साथ मारपीट करते थे। बच्चे ने कहा कि मां लोगों के घर पर झाड़ू-पोछा का काम कर परिवार का भरण पोषण करती थी। अब नजराना खातून के बच्चे अपनी मां की खोज कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस लापता महिला की तलाश कर रही हैं। For The YouTube - https://youtube.com/c/GNEWSNETWORK For the Any enquiry - +91 6207920485 Email- gnewsnetwor...

भैस चरा रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली,मौत

Image
रसूलपुर :- चैनपुर रसूलपुर मुख्यमार्ग के झुखुरिया माई के समीप भैस चरा रहे युवक को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी।युवक की पहचान असहनी गांव निवासी स्व. सरीखा यादव का 45 वर्षीय पुत्र लोरिक यादव बताया जाता है।मृतक प्रतिदिन अपने मवेशी को चारा चराने के लिए ले जाता था।हर रोज की तरह शनिवार को भी अपनी भैसों को झुखुरिया माई के समीप सड़क किनारे चारा चरा रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आये और उससे पहले खैनी मांगे और फिर उस पर पीछे की दिशा से सिर में गोली मार दिए।गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग वहाँ पहुँचे तब तक अपराधी भाग चुके थे।घायल अवस्था मे स्थानिय लोगो की मदद से उसे एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक को 2 पुत्र एवं 3 पुत्रियाँ है जिसमे से एक पुत्री की शादी होने वाली है।स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।    सुदी किस्ती का हो सकता है मामला,जांच में जुटी पुलिस सूत्रों के अनुसार लोरिक यादव सुदी किस्ती करके एवं मवेशी रखकर दूध एवं दही की बिक्री कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण...