डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की नयागांव स्टेशन पर मनाया गया 132वा जयंती समारोह
सोनपुर :- प्रखंड के अंतर्गत नयागांव स्टेशन परिसर में 132 वां डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विशाल जयंती समारोह शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, महुआ विधायक मुकेश रौशन, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी सहित अन्य बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने शहीद राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया । 132 वां जयंती समारोह के अवसर पर डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए मुकेश रोशन ने कहा कि जिस तरह से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के बनाने अहम भूमिका निभाए वैसे में उस रास्ते पर पढ़ लिख कर के ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। सभी लोगों को बनाये गए संविधान को मानते हुए क्षेत्र, समाज को विकसित करने के लिए सभी लोग तत्पर रहे तभी क्षेत्र और राज्य देश विकसित हो सकता है। वही पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने कह...